रुद्रपुर में धोखा देकर प्लाट बेचने पर बहन, बहनोई व भांजे समेत वकील पर मुकदमा दर्ज

धोखे से प्‍लाट बेचने पर पीड़‍ित ने आत्महत्या कर ली। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को बहन बहनोई भांजे के साथ इस काम को अंजाम देने वाले वकील के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 10:20 PM (IST)
रुद्रपुर में धोखा देकर प्लाट बेचने पर बहन, बहनोई व भांजे समेत वकील पर मुकदमा दर्ज
भाई को धोखे में रख कर पावर ऑफ अटार्नी लेकर बहन ने प्लाट बेच दिया।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : भाई को धोखे में रख कर पावर ऑफ अटार्नी लेकर बहन ने प्लाट बेच दिया। इसकी जानकारी मिलने पर जब बहन, बहनोई से बात की तो कोई जवाब नहीं मिला। धोखा खाए भाई ने आत्महत्या कर ली। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को बहन, बहनोई, भांजे के साथ इस काम को अंजाम देने वाले वकील के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रविता पत्नी स्व. नीरज पंवार हाल निवासी सामिया लेक सिटी रुद्रपुर ने बुधवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा उसके पति का एक चार सौ गज का प्लाट आवास विकास बिजनौर में था। उसकी ननद सुधा, ननदोई ब्रिजेश पटवारी, उनके पुत्र विशु निवासी प्रगति विहार, बिजनौर व अधिवक्ता राजीव सोती निवासी नगीना, बिजनौर ने विश्वास में लेकर 2015-16 में पावर ऑफ अटार्नी सुधा के नाम पर बनवा दी थी। जिससे सही ग्राहक मिलने पर वह उस प्लाट को बेच कर उसकी धनराशि उसे सौंप सके।

पिछले डेढ़ वर्ष से लॉकडाउन के कारण उसके पति का काम सहीं नहीं चल पा रहा था, जिस पर उसने अपनी बहन को उसका प्लाट बेच कर पैसा देने को कहा। इस दौरान उसके पति को प्लाट वर्ष, 2015-16 में ही बेच दिए जाने का पता चला तो वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगे। 14 जून को उसके पति अपने पुत्र के साथ प्लाट की बात करने बिजनौर गए थे। जहां उनके पति का अपमान कर भगा दिया गया। इसके बाद से उसके पति वापस लौट कर मानसिक अवसाद में रहने लगे थे। 14 जुलाई को उनकी जहर खा लेने के कारण मौत हो गई।

ऊधमसिंह नगर में भूमि को लेकर कई मामले हो चुके हैं। अवैध प्लाटिंग करने वाले घर बनाने का सपना देखने वालों से छल करते रहे हैं। इसमें आम जनता से लेकर कारोबारी यहां तक की पूर्व सैनिक भी शिकार हुए हैं। जो कि सेवानिवृत्ति होकर अपनी जमापूंजी, पीएफ आदि का पैसा ठगों द्वारा ले लिया गया है। कई बार एक ही प्लाट कई-कई लोगों को बेचने के भी मामले सामने आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी