दुर्घटनाग्रस्त वाहन का क्लेम मांगा तो पता चला बीमा ही फर्जी, एजेंट के खिलाफ एफआइआर

धोखाधड़ी करके वाहन का फ र्जी बीमा किए जाने का एक मामला सामने आया है। दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन का जब क्लेम मांगा तो बीमा के फर्जी होने की पुष्टि हुई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 09:06 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 02:36 PM (IST)
दुर्घटनाग्रस्त वाहन का क्लेम मांगा तो पता चला बीमा ही फर्जी, एजेंट के खिलाफ एफआइआर
दुर्घटनाग्रस्त वाहन का क्लेम मांगा तो पता चला बीमा ही फर्जी, एजेंट के खिलाफ एफआइआर

रामनगर, जेएनएन : धोखाधड़ी करके वाहन का फ र्जी बीमा किए जाने का एक मामला सामने आया है। दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन का जब क्लेम मांगा तो बीमा के फर्जी होने की पुष्टि हुई। इससे वाहन स्वामी के परिजन दंग रह गए। उन्होंने बीमा करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ  कोतवाली में तहरीर दी है। 

मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी नईम अहमद के नाम से महिंद्रा डीआई मालवाहक वाहन था। उस वाहन को नईम खुद ही चलाता था। वाहन का उसने बीते तीन जून को बीमा भी कराया था। नईम 14 सितंबर को हिमाचल प्रदेश से रामनगर आ रहा था। छियाड़ी हिमाचल के समीप वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें नईम की भी मौत हो गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद रामनगर आकर वाहन काबीमा क्लेम किया, लेकिन बीमा फर्जी पाया गया। परिजनों ने बीमा कंपनी को अवगत कराया तो वहां से भी वाहन का कोई बीमा न होने की जानकारी दी गई। कंपनी ने बीमा को फर्जी बताया। परिजनों ने जब बीमा करने वाले भवानीगंज के युवक उमर से पूछताछ की तो उसने बीमा कंपनी द्वारा निरस्त करने की जानकारी दी। धोखाधड़ी होने पर मृतक के भाई फईम की ओर से बीमा करने वाले आरोपित के खिलाफ  तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी