भीमताल में कर्फ्यू कोविड एक दुकानदार और 3 पर्यटक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक दुकानदार और बिना रिपोर्ट के भीमताल में घूम रहे 3 पर्यटकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा ने बताया कि विनायक चित्र में एक दुकानदार के द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए दुकान खोली थी।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 02:49 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 02:49 PM (IST)
भीमताल में कर्फ्यू कोविड एक दुकानदार और 3 पर्यटक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस का कहना है कि लाकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

जागरण संवाददाता, भीमताल : भीमताल पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक दुकानदार और बिना रिपोर्ट के भीमताल में घूम रहे 3 पर्यटकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा ने बताया कि विनायक चित्र में एक दुकानदार के द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए दुकान खोली गई थी। दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि तीन व्यक्ति दिल्ली से आकर बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के घूम रहे हैं सूचना पर मौके पर जाकर तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के वह लोग घूम रहे थे इस पर तीनों व्यक्तियों वीरेंद्र कुमार पुत्र श्री जंग बहादुर निवासी सफदरजंग एनक्लेव नई दिल्ली, सिद्धार्थ जैन पुत्र श्री वीरेंद्र कुमार निवासी सफदरजंग एनक्लेव नई दिल्ली व कुमारी टोकनो पत्नी मस्कलन टोकनो निवासी थुवी टोली थाना टोरपा तहसील खुट्टी राची झारखंड हाल निवासी नेहरा गांव थाना भीमताल जनपद नैनीताल के खिलाफ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने और आम जन जीवन को संकट में डालने पर तीनों के खिलाफ धारा 269, 270 आईपीसी, 51b आपदा प्रबंधन अधिनियम व धारा 03 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी