क्वारंटाइन सेंटर में सांप के डसने से मासूम की मौत मामले में वीडीओ, पटवारी व शिक्षक पर केस

नैनीताल जिले के बेतालघाट के तल्ली सेठी क्वारंटाइन सेंटर में सांप के डंसने से बच्ची की मौत मामले को जिलाधिकारी सविन बंसल ने बेहद गंभीरता से लिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 08:07 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 08:07 AM (IST)
क्वारंटाइन सेंटर में सांप के डसने से मासूम की मौत मामले में वीडीओ, पटवारी व शिक्षक पर केस
क्वारंटाइन सेंटर में सांप के डसने से मासूम की मौत मामले में वीडीओ, पटवारी व शिक्षक पर केस

नैनीताल, जेएनएन : नैनीताल जिले के बेतालघाट के तल्ली सेठी क्वारंटाइन सेंटर में सांप के डंसने से बच्ची की मौत मामले को जिलाधिकारी सविन बंसल ने बेहद गंभीरता से लिया है। डीएम के आदेश पर तहसीलदार ने सेंटर में तैनात शिक्षक, पटवारी तथा ग्राम्य विकास अधिकारी के खिलाफ महामारी अधिनियम व अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डीएम सविन बंसल ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया इनकी लापरवाही सामने आई है। इसलिए तीनों के खिलाफ राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्ची के परिजनों को शासनादेश के अनुसार मुआवजा देने को लेकर डीएफओ से बात की गई है। पांच दिन के भीतर मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही सेंटर की व्यवस्था को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि सेंटर में ड्यूटी देने वाला शिक्षक गायब था। उसके खिलाफ विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

बेतालघाट के नायब तहसीलदार खीम सिंह की ओर से मल्ली सेठी के राजस्व उपनिरीक्षक राजपाल सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उमेश जोशी, जीआईसी बेतालघाट के सहायक अध्यापक करन सिंह के खिलाफ धारा-188, 289, 270, 304 ए तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र की एसडीएम ऋचा सिंह ने डीएम को मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भेज दी है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

लॉकडाउन के कारण नहीं पहुंच रहा खाद्यान्न, नेपाल में बेतहाशा बढ़ी महंगाई 

फ्लाइट से तीन यात्री पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे, आठ ने देहरादून के लिए उड़ान भरी 

chat bot
आपका साथी