अल्मोड़ा के पीतलनगरी में खाई में गिरी कार, चालक की गई जान, चार की हालत गंभीर

मरचूला से कुछ दूर पीतल नगरी के पास बेकाबू कार खाई में जा गिरी। वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार सवार चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को रामनगर रेफर कर दिया गया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 04:07 PM (IST)
अल्मोड़ा के पीतलनगरी में खाई में गिरी कार, चालक की गई जान, चार की हालत गंभीर
ग्रामीणों की मदद से पुलिस कर्मियों ने घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया।

जागरण संवाददाता, मानिला (अल्मोड़ा) : सल्ट तहसील में मरचूला से कुछ दूर पीतल नगरी के पास बेकाबू कार खाई में जा गिरी। वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार सवार चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को रामनगर रेफर कर दिया गया है।

बूढ़ाकोट (सल्ट ब्लॉक) निवासी मेहरबान सिंह पुत्र राम सिंह (60) अपनी कार डीएल 5सीएफ 4117 से मंगलवार को रामनगर के लिए निकला। वाहन में चार और लोग भी बैठे थे। मरचूला भौनडांडा आंतरिक रोड पर राजस्व क्षेत्र कूपी क्षेत्र में पीतल नगरी के पास तीखे मोड़ पर चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन, वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। कार के सड़क से पलटने के बाद पहाड़ी पर कई बकार टकराने के बाद काफी गहरे में गिरने से चालक मेहरबान सिंह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर चोट पहुंचने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा कार सवार हरीश सिंह पुत्र मेहरबान सिंह निवासी बूढ़ाकोट, लक्ष्मी देवी पत्नी प्रसन्न राम व गुड्डी देवी पत्नी हिम्मत राम निवासी भैंसिया गंगाश्री तथा जगतराम पुत्र राजाराम भौनडांडा घायल हो गए। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को हादसे के बारे में बताया। तहसीलदार दिलीप सिंह, थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत व राजस्व उपनिरीक्षक कौशल चौहान राहत व बचाव दल लेकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस कर्मियों ने घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। हालत नाजुक देख सभी को रामनगर भेज दिया गया। उधर शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी