शिमला मिर्च 40 से बढ़कर 80 रुपये किलो हुई, अन्‍य सब्जियों के भी बढ़ गए दाम

सब्जियों के दामों में उछाल आ गया है। शिमला मिर्च 40 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। वहीं फुटकर में बिक रहे टमाटर और प्याज के दाम में भी पांच रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हो गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:43 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:43 AM (IST)
शिमला मिर्च 40 से बढ़कर 80 रुपये किलो हुई, अन्‍य सब्जियों के भी बढ़ गए दाम
शिमला मिर्च 40 से बढ़कर 80 रुपये किलो हुई, अन्‍य सब्जियों के भी बढ़ गए दाम

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : सब्जियों के दामों में उछाल आ गया है। शिमला मिर्च 40 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। वहीं फुटकर में बिक रहे टमाटर और प्याज के दाम में भी पांच रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हो गई है। आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री केशव दत्त पलडिया ने बताया कि पहाड़ में बारिश अधिक होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। फसल नष्ट होने से उसकी खपत मंडियों में कम हो रही है। जिससे सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। बताया कि सब्जियां कम मात्रा में पहुंची तो दाम और बढ़ सकते हैं।

हल्द्वानी मंडी में सब्जियों के थोक दाम प्रति किलो

सब्जी अब           10 दिन पहले

आलू                  15 18

प्याज                 20 22

मिर्च                   20 12

टमाटर                25 18

भिंडी                  18 12

शिमला                60 30

बीन                   80 40

हल्द्वानी में सब्जियों के फुटकर दाम प्रति किलो

सब्जी अब            10 दिन पहले

आलू                   25 22

प्याज                 30 25

मिर्च                   40 40

टमाटर                30 25

भिंडी                   20 20

शिमला                80 40

बीन                  100 80

क्‍या कहती हैं महिलाएं

गृहिणी बिमला क्वीरा ने बताया कि सब्जियों के दाम दिनोंदिन आसमां छूं रहे हैं। एक माह पहले 10 रुपये किलो बिकने वाला प्याज 30 रुपये किलो पहुंच गया है। टमाटर भी 30 रुपये किलो हो गया है। सब्जियों के दाम के बढऩे से घर का बजट भी गड़बड़ा रहा है। ज्योति नेगी का कहना है कि गैस सिलिंडर के दाम तो हर माह बढ़ ही रहे हैं। अब सब्जियों के दाम भी बढऩे लगे हैं। बीन और शिमला मिर्च खाना तो गरीब के बस की बात नहीं है। दोनों सब्जियों के दाम 80 रुपये किलो के पार पहुंच गए हैं।

chat bot
आपका साथी