हल्द्वानी से सब्जी लेकर जा रहा कैंटर अल्मोड़ा जिले में खाई में गिरा, चालक की मौत, हेल्पर की तलाश जारी

सब्जी लेकर थल जा रहा कैंटर खाई में जा गिरा। गंभीर चोट पहुंचने से चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वाहन में बैठा दूसरा युवक लापता है। उसकी तलाश को राजस्व पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीम घंटों से ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू में जुटी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 01:13 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 01:13 PM (IST)
हल्द्वानी से सब्जी लेकर जा रहा कैंटर अल्मोड़ा जिले में खाई में गिरा, चालक की मौत, हेल्पर की तलाश जारी
हल्द्वानी से सब्जी लेकर जा रहा कैंटर अल्मोड़ा जिले में खाई में गिरा, चालक की मौत, हेल्पर की तलाश जारी

धौलछीना (अल्मोड़ा), जागरण संवाददाता : हल्द्वानी से सब्जी लेकर थल जा रहा कैंटर असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। गंभीर चोट पहुंचने से चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वाहन में बैठा दूसरा युवक लापता है। उसकी तलाश को राजस्व पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीम घंटों से ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू में जुटी है। हादसा मंगलवार की सुबह हुआ।

कैंटर यूके 04 0799 का चालक प्रकाश सिंह चम्याल (35) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी बूंगा जमराड़ी (भैंसियाछाना ब्लाॅक) हल्द्वानी से सब्जी लोड कर बीती सोमवार की देर रात थल की ओर रवाना हआ। वह सुबह जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर जमराड़ी के कलोन क्षेत्र में पहुंचा ही था कि चालक नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन वाहन सड़क से सीधा खाई की ओर पलट गया। करीब 200 फीट गहरे में गिरने व गंभीर चोट पहुंचने के कारण चालक घंटों मौके पर ही पड़ा रहा। वाहन सवार दूसरे युवक के दूर छिटकने का अंदेशा है।

सुबह उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर दुर्घटनाग्रस्त कैंटर पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जुट गई। राजस्व पुलिस व आपदा प्रबंधन का दल पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से खाई दल खाई में उतरा। चालक दम तोड़ चुका था। उसकी जेब से दो कर्फ्यू पास मिले। इसी आधार पर शिनाख्त की गई। राजस्व व आपदाआपद प्रबंधन की टीम बीते तीन घंटों से कैंटप सवार दूसरे युवक की खोज में जुटी है।

राजस्व उपनिरीक्षक पल्यूं कृपाल सिंह बेलवाल के मुताबिक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेस्क्यू में व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत, राजस्व निरीक्षक चिराला बलवंत नाथ, गिरीश जोशी पेटशाल, पंकज शर्मा न्योली, निखिल त्यागी लिंगुणता के साथ आपदा प्रबंधन दल के विनोद भट्ट, रवींद्र सिंह मेर, आलोक वर्मा व भुवन कांडपाल आदि डटे रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी