Corbett News : कोविड काल में निरस्त बुकिंग का पैसा होगा वापस, कार्बेट प्रशासन पर्यटकों को देगा एक करोड़ रुपया

कोविड का संक्रमण बढऩे पर केेंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत कार्बेट पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था। एक मई से कार्बेट पार्क डे विजिट व रात्रि विश्राम के लिए बंद रहा। बुकिंग का करीब एक करोड़ रुपया वापस करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 01:20 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 01:20 PM (IST)
Corbett News : कोविड काल में निरस्त बुकिंग का पैसा होगा वापस, कार्बेट प्रशासन पर्यटकों को देगा एक करोड़ रुपया
कार्बेट पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि पैसा वापसी का प्रस्ताव शासन में स्वीकृत हो गया है।

जागरण संवाददाता, रामनगर : कार्बेट प्रशासन कोविड काल में निरस्त हुई पर्यटकों की बुकिंग का पैसा वापस करने की कार्रवाई करेगा। शासन ने कार्बेट प्रशासन के पैसे वापसी के प्रस्ताव को पास कर दिया है। जल्द पर्यटकों की निरस्त हुई बुकिंग का पैसा वापस हो जाएगा। पर्यटक जिन्होंने पैसे देकर बुकिंग कराई था और महामारी के चलते कार्बेट नहीं आ पाए थे। उनका पैसा वापस पाना अधिकार बनता था। इसीलिए पैसे वापसी का प्रस्ताव कार्बेट प्रशासन ने सरकार को भेजा था। इसे सरकार ने मंजूर भी कर लिया है। इस प्रक्रिया से पर्यटकाें का कार्बेट के साथ ही उत्तराखंड शासन पर भी विश्वास बनेगा। साथ ही प्रदेश को पर्यटन राज्य के रूप में विश्वसनीय पहचान भी मिलेगी। यह एक सराहनीय पहल है।

इसी साल कोविड का संक्रमण बढऩे पर केेंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत कार्बेट पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था। एक मई से कार्बेट पार्क डे विजिट व रात्रि विश्राम के लिए बंद रहा। बिजरानी, झिरना, ढेला, गिरिजा पर्यटन जोन में नाइट स्टे बीते माह 15 अक्टूबर को तथा ढिकुली पर्यटन जोन में नाइट स्टे पिछले माह 15 नवंबर से शुरू हुआ। बिजरानी पर्यटन जोन भी डे विजिट के लिए 15 अक्टूबर से ही खुला। जबकि झिरना व ढेला पर्यटन जोन डे विजिट के लिए 29 जून से खुल गया था। ऐसे में जिन पर्यटकों ने नाइट स्टे व डे विजिट की पूर्व में ऑनलाइन एडवांस बुकिंग करा ली थी। लेकिन पार्क बंद होने की वजह से वह कार्बेट नहीं आ पाए थे। ऐसे में बुकिंग करा चुके पर्यटकों की बुकिंग का करीब एक करोड़ रुपया वापस करने के लिए पार्क प्रशासन ने शासन को अनुमति प्रस्ताव भेजा था।

कार्बेट पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि पैसा वापसी का प्रस्ताव शासन में स्वीकृत हो गया है। शासन से आदेश मिलने के बाद पैसा वापस करने की कार्रवाई की जाएगी। पर्यटकों का पैसा वापस उनके खातों में ट्रांसफर होगा।

chat bot
आपका साथी