गोभी हुई सस्ती, शिमला मिर्च 50 रुपये किलो पहुंची, जानिए अन्‍य सब्जियों के भाव

सब्जियों के दामों में हर दिन उतार चढ़ाव देखने के लिए मिल रहा है। मंडी से लेकर बाजार तक गोभी के रेट पिछले दिनों की तुलना में बहुत कम हो गए हैं। थोक में गोभी 10 रुपये किलो और फुटकर में 20 रुपये किलो बिक रही है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:59 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:59 AM (IST)
गोभी हुई सस्ती, शिमला मिर्च 50 रुपये किलो पहुंची, जानिए अन्‍य सब्जियों के भाव
गोभी हुई सस्ती, शिमला मिर्च 50 रुपये किलो पहुंची, जानिए अन्‍य सब्जियों के भाव

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : सब्जियों के दामों में हर दिन उतार चढ़ाव देखने के लिए मिल रहा है। मंडी से लेकर बाजार तक गोभी के रेट पिछले दिनों की तुलना में बहुत कम हो गए हैं। थोक में गोभी 10 रुपये किलो और फुटकर में 20 रुपये किलो बिक रही है। ठंड बढऩे पर अदरक की खपत बढ़ने पर दाम भी बढ़ गए हैं। फुटकर में अदरक अब 60 रुपये किलो तक बिकने लगी है।

आढ़ती रमेश चंद्र ने बताया कि पहाड़ से दो प्रकार की अदरक मंडी में पहुंच रही है। एक अदरक थोक में 30 रुपये किलो तो दूसरी 40 रुपये किलो बिक रही है। यही दोनों अदरक बाजार में 50 से 60 रुपये किलो तक बिक रही है। थोक में मटर रविवार को 40 से 50 रुपये किलो बिकी। उन्होंने बताया रुद्रपुर, पंतनगर व पीलीभीत के साथ ही रामपुर से भी मटर मंडी में पहुंचने लगी है। हरी मिर्च थोक में 20 रुपये किलो व फुटकर में 50 रुपये किलो बिक रही है। इसी तरह गोल मूली थोक में 15 व फुटकर में 30 रुपये किलो तथा गाजर के दाम में थोक में 10 से 12 रुपये किलो व फुटकर में 20 से 25 रुपये हैं।

इस तरह बिक रही हैं सब्जियां

सब्जी     थोक  फुटकर

आलू     10   20

प्याज      30   40

टमाटर     25   50

मटर       50   80

फूलगोभी  10   20

बंद गोभी  10   25

शिमला मिर्च 30  50

बीन        50  80

खीरा       20  40

भिंडी      35   50

chat bot
आपका साथी