व्यापारी नेताओं ने किया युवा पदाधिकारियों का स्वागत, समस्याएं भी उठाई

बैठक में संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में व्यापारी की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएगा। आज पूरे प्रदेश में व्यापारी परेशान है। अव्यवहारिक जीएसटी नियमों से व्यापारी भी त्रस्त है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:18 PM (IST)
व्यापारी नेताओं ने किया युवा पदाधिकारियों का स्वागत, समस्याएं भी उठाई
हल्द्वानी की सड़क, बिजली व पानी पर ध्यान देना चाहिए।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शानिवर को नगर निगम सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में व्यापारी की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएगा। आज पूरे प्रदेश में व्यापारी परेशान है। अव्यवहारिक जीएसटी नियमों से व्यापारी भी त्रस्त है।

लाकडॉउन के कारण व्यापारी बैंक आदि की किस्ते नहीं दे पाया। सरकार को इस पर राहत पैकेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाएगा। उन्होंने जमरानी बांध, आईएसबीटी व खेल स्टेडियम की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा गई है। इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। हल्द्वानी की सड़क, बिजली व पानी पर ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर युवा व्यापारीयों को सम्मानित किया गया  बैठक को तारा दत्त पांडे ,डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, मुकेश बेलवाल, जगमोहन चिलवाल, जीवन सिंह कार्की, रमेश जोशी, रेवाधर बृजवासी, शशि वर्मा ,घनश्याम वर्मा, हरजीत चड्डा, देवेंद्र तिवारी, राजेंद्र सिंह अधिकारी, भास्कर सुयाल, विकल बावड़ी, अवध बिहारी पंकज आर्य, अजय कृष्ण गोयल, विजय नारायण त्रिपाठी ने संबोधित किया। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी व अध्यक्षता युवा मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने की।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले युवा व्यापारियों में युवा जिला संरक्षक हेमंत साहू विजय गुप्ता प्रवक्ता गौरव तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ प्रदीप राय, अंशु गुप्ता उपाध्यक्ष पंकज कश्यप, हितेश साहू, अनिल गुप्ता, अमित सक्सेना, सावन उनियाल, प्रकाश कुमार संगठन मंत्री एसएस विश्वास, मोहम्मद मनाज़िर, रंजीत साहू, मोहम्मद आसिफ, राहुल निहाल, करण चोपड़ा कोषाध्यक्ष सूरज गोडियाल सचिव मोहम्मद हसन, सुमित साहू, रोहित जोशी, मनोज नेगी, शिवकुमार सोनू भैया, सोशल मीडिया प्रभारी अतुल गुप्ता सहसोशल मीडिया प्रभारी मोनिश राजा प्रचार सचिव प्रदीप मौर्या, सोनू सैनी, दीपक बेलवाल, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद जावेद सचिव अमित कोरंगा, आकाश जयसवाल, नितेश जयसवाल, राजेश कुमार आर्य, मोहम्मद नाजिम मीडिया प्रभारी नितेश कुमार पांडे राहुल शर्मा बैठक के अंत में 2 मिनट का मौन रख उत्तरकाशी में आई त्रासदी मैं मित्रों वाह किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी