कोरोना से जंग हार गए एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन, आज हल्द्वानी पहुंचेगा का पार्थिव शरीर

24 दिनों तक कोरोना से जंग लडऩे वाले एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन का पार्थिव शरीर आज हल्द्वानी पहुंच जाएगा। विशेष एंबुलेंस के जरिये उनकी बाडी को हल्द्वानी लाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस उनके साथ गए पुलिसकर्मियों संग संपर्क बनाए हुए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:04 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:04 AM (IST)
कोरोना से जंग हार गए एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन, आज हल्द्वानी पहुंचेगा का पार्थिव शरीर
कोरोना से जंग हार गए एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन, आज हल्द्वानी पहुंचेगा का पार्थिव शरीर

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : 24 दिनों तक कोरोना से जंग लडऩे वाले एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन का पार्थिव शरीर आज हल्द्वानी पहुंच जाएगा। विशेष एंबुलेंस के जरिये उनकी बाडी को हल्द्वानी लाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस उनके साथ गए पुलिसकर्मियों संग संपर्क बनाए हुए हैं। शव को उनके लामाचौड़ स्थित घर लाया जाएगा। हालांकि, कोरोना संक्रमित होने की वजह से पूरी सावधानी बरती जाएगी।

एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन 27 दिसंबर को बुखार की शिकायत पर नैनीताल स्थित बीडी पांडे अस्पताल में जांच को पहुंचे थे। जहां कोरोना जांच में वह संक्रमित पाए गए। जिसके बाद उन्हें एसटीएच रेफर कर दिया। यहां आइसीयू में रखने के बावजूद उनकी सेहत में सुधार नहीं आया। दो यूनिट प्लाज्मा भी चढ़ा लेकिन स्थिति नहीं सुधरी। जिसके बाद चार जनवरी को एसटीएच से उन्हें दिल्ली मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 

एक बार एसपी राजीव ने शरीर ने कुछ रिकवरी भी की लेकिन फिर से तबीयत बिगड़ गई। न्यूमोनिया, डायबिटिज व सांस लेने में दिक्कत की वजह से परेशानी और बढ़ गई। जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। मंगलवार दोपहर दिल्ली में उनका निधन हो गया। पहले चर्चा थी कि शव का अंतिम संस्कार वहीं हो सकता है। लेकिन अब शव को हल्द्वानी लाया जा रहा है।

कोरोना में खूब दौड़े राजीव : राजीव मोहन को पास जारी करने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया तो उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। इसके बाद प्रशासन व पुलिस स्तर पर बनी कई समितियों में भी वह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी