रामगढ़ के सकुना में तीसरे दिन दो और मजदूरों के शव बरामद, तीन दिनों में 7 शव बरामद

रामगढ़ के झुतिया स्थित राजस्व गांव सकुना में एक कमरे में सो रहे 9 मजदूर मलबे में दफन हो गए थे जबकि एक मजदूर बच गया। बीते तीन दिनों से सकुना में रेस्क्यू जारी है। दो मजदूरों के शव अभी भी मलबे में दबे हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:37 PM (IST)
रामगढ़ के सकुना में तीसरे दिन दो और मजदूरों के शव बरामद, तीन दिनों में 7 शव बरामद
मलबा अधिक होने के कारण शवों को निकालने में काफी दिक्कत आ रही है।

संवाद सहयोगी, भवाली : यहां रामगढ़ विकासखंड के झुतिया स्थित राजस्व गांव सकुना में तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और सेना की टीम ने कुल सात शवों को मलबे से निकाल लिया है। पहले दिन 3 व दूसरे दिन 2 और तीसरे दिन भी 2 मजदूरों के शव निकाले गए।

 बता दें पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से रामगढ़ के झुतिया स्थित राजस्व गांव सकुना में एक कमरे में सो रहे 9 मजदूर मलबे में दफन हो गए थे जबकि एक मजदूर बच गया। बीते तीन दिनों से सकुना में रेस्क्यू जारी है। अब तक वहां से कुल 7 शव निकाले जा चुके है। दो मजदूरों के शव अभी भी मलबे में दबे हैं। मलबा अधिक होने के कारण शवों को निकालने में काफी दिक्कत आ रही है। 

मौके से बरामद किए गए शवों में ढोडा यादव पुत्र गोपी यादव निवासी सूरजपूर रनहा थाना श्रीनगर पूजहा जिला बेतिया बिहार, संदीप चौधरी पुत्र शिवालक चौधरी निवासी मलाईटोला थाना बेरिया जिला बेतिया बिहार, धामू मुखिया पुत्र राधा मुखिया निवासी बसंतपुर थाना चनपटिया जिला बेतिया बिहार, अजय मुखिया पुत्र हरीमन मुखिया निवासी मलाईटोला थाना बेरिया जिला बेतिया बिहार, शर्म चौधरी पुत्र रमाकांत चौधरी निवासी, सिसया बाजार थाना श्रीनगर पूजहा जिला बेतिया बिहार, संतोष यादव पुत्र हरेंद्र यादव सूरजपूर रनहा थाना श्रीनगर पूजहा जिला बेतिया बिहार व श्रीकांत पुत्र ढोडामाझी निवासी सूरजपूर रनहा थाना श्रीनगर पूजहा जिला बेतिया बिहार हंै। सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद अब एयरफोर्स की मदद से बिहार ले जाने की तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी