वीडियो काल से आपत्‍त‍िजनक स्‍क्रीनशॉट लेकर नर्सिंग के छात्र को ब्लैकमेल कर तीन लाख ऐंठे

वीडियो काल करने के बाद उकसाकर वीडियो रिकार्ड करने और उसके नाम पर ब्‍लैकमेल करने का खेल जारी है। नर्सिंग के छात्र को ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। छात्र का कहना है कि आरोपित ने एक महिला से उसे वीडियो काल कराया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:03 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:03 AM (IST)
वीडियो काल से आपत्‍त‍िजनक स्‍क्रीनशॉट लेकर नर्सिंग के छात्र को ब्लैकमेल कर तीन लाख ऐंठे
वीडियो काल से आपत्‍त‍िजनक स्‍क्रीनशॉट लेकर नर्सिंग के छात्र को ब्लैकमेल कर तीन लाख ऐंठे

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : वीडियो काल करने के बाद उकसाकर वीडियो रिकार्ड करने और उसके नाम पर ब्‍लैकमेल करने का खेल जारी है। नर्सिंग के छात्र को ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। छात्र का कहना है कि आरोपित ने एक महिला से उसे वीडियो काल कराया। आपत्तिजनक फोटो का स्क्रीनशाट लेकर दुष्‍कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली में दी तहरीर में अलवर (राजस्थान) निवासी ध्रुव शर्मा ने बताया कि वह एक अस्पताल में नर्सिंग का छात्र है। आरोप है कि कुछ दिन पहले एक युवती के जरिये उसका संपर्क बनभूलपुरा निवासी युवक से हुआ। युवक ने एक महिला से उसे वीडियो काल कराया। इसी दौरान उसकी अश्लील फोटो का स्क्रीनशाट ले लिया। युवक व युवती ने मिलकर उसे दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। 50-50 हजार के हिसाब से वह अब तक युवक के बैंक खाते में तीन लाख रुपये डाल चुका है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कुमाऊं भर में इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस उन मामलों की भी जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी