रुद्रपुर के व्यापारी को लिफ्ट देना महंगा पड़ा, बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूटा

किच्छा जा रहे नगला निवासी व्यापारी को दो लोगों को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। दोनों ने चाकू की नोक पर बाइक और मोबाइल लूट लिया। इसका पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बाइक और मोबाइल बरामद कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 01:04 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 01:04 PM (IST)
रुद्रपुर के व्यापारी को लिफ्ट देना महंगा पड़ा, बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूटा
रुद्रपुर के व्‍यपारी को लिफ्ट देना महंगा पड़ा, बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूटा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : किच्छा जा रहे नगला निवासी व्यापारी को दो लोगों को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। दोनों ने चाकू की नोक पर बाइक और मोबाइल लूट लिया। इसका पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक नगला, थाना पंतनगर निवासी अक्षय जोशी पुत्र चंद्रशेखर सोमवार को अपनी बाइक यूके-एएस-6568 स्पलेंडर प्लस से दुकान का सामान लेने के लिए किच्छा जा रहा था। इसी बीच शांतिपुरी गेट के पास दो युवकों ने उससे लिफ्ट मांगी। जिसके बाद अक्षय ने उन्हें लिफ्ट दी और आनंदपुर गेट तक छोड़ा। जहां पर दोनों युवकों ने चाकू दिखाकर उसकी बाइक और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। इस पर अक्षय ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, एसआई प्रकाश बिष्ट, एसआई विपुल जोशी बदमाशों की तलाश में जुट गए। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लूटी गई बाइक पंतनगर क्षेत्र में है।

जिसके बाद पुलिस टीम ने पंतनगर क्षेत्र से लूटी गई बाइक बरामद कर ली। पुलिस को देख भाग रहे दोनों बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गोलगेट, थाना पंतनगर निवासी नोसे अली उर्फ मल्लू पुत्र साकिर अली तथा चारा बैंक ट्रैक्टर साइड के पीछे, पंतनगर निवासी सुरेश पुत्र धनेस्वर उरा बताया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया नोसे अली पंतनगर का सक्रिय अपराधी है। उसके खिलाफ पंतनगर थाने में करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं। बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी