भीमताल पुलिस ने छात्रवृति घोटाले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक को किया गिरफ्तार

घोटाले में भीमताल पुलिस ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा ने बताया कि हरि प्रकाश अग्रवाल पुत्र श्री निरंजन अग्रवाल तत्कालीन शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद शाखा हापुड निवासी शांति विहार कॉलोनी मेरठ रोड हापुड उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:39 PM (IST)
भीमताल पुलिस ने छात्रवृति घोटाले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक को किया गिरफ्तार
इस प्रकरण में अभी तक कुल 9 की गिरफ्तारी की जा चुकी है

जागरण संवाददाता, भीमताल (नैनीताल) : छात्रवृति घोटाले में भीमताल पुलिस ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा ने बताया कि हरि प्रकाश अग्रवाल पुत्र श्री निरंजन अग्रवाल तत्कालीन शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद शाखा हापुड निवासी शांति विहार कॉलोनी मेरठ रोड हापुड उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी भीमताल थाने में वर्ष 2019 में पंजीकृत मुकदमे के आधार पर और पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुंआ प्रमोद साह की जांच के बाद की गई है।

2013-2014 के छात्रवृति घोटाले के मामले में प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में विवादित 28 छात्रवृति के खातों से बिना लाभार्थियों के सत्यापन कराए व बिना हस्ताक्षर मिलान कराएं आदि के बगैर ही धनराशि को मोनाड यूनिवर्सिटी के खाते में ट्रांसफर किया गया था। गिरफ्तारी पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह के द्वारा की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रकरण में मोनाड यूनिवर्सिटी के तत्कालीन उप कुलपति, रजिस्ट्रार आदि पदाधिकारियों तथा तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन कफोला, को ऑपरेटिव बैंक हापुड़ के तत्कालीन शाखा प्रबंधक आदि ने आपराधिक षड्यंत्र कर कुल 20 लाख 63 हजार रुपए की शासकीय धन राशि का गबन किया गया था। इस प्रकरण में अभी तक कुल 9 की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जांच जारी है।

पूर्व में पटल सहायक हुआ था गिरफ्तार

शिक्षा सत्र 2014-15 में मोनाड यूनिवर्सिटी हापुर में 28 छात्रों को अध्ययनरत दिखाते हुए शिक्षा वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति कुल ₹2063900 तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी श्री जगमोहन कफोला तथा पटल सहायक मोहन गिरी गोस्वामी द्वारा मोनाड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार तथा अन्य पदाधिकारियों से अपराधिक सांठगांठ कर उक्त धनराशि मोनाड यूनिवर्सिटी को उपलब्ध कराकर ,शासकीय धन का नुकसान किया गया। जिनके विरुद्ध एसआईटी जांच के पश्चात मुकदमा दर्ज हुआ था विवेचना वर्तमान में प्रमोद कुमार साह सीओ लालकुआं द्वारा की जा रही है

इस प्रकरण में पूर्व में मोनाड यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर, रमेश अग्रवाल, शशांक जैन, सहित संचालक मंडल के सदस्य , तथा बिचौलिए आदि कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी 9 जून 2021 को मोहन गिरी गोस्वामी को सीओ के द्वारा दिए गए गिरफ्तारी वारंट के आधार पर निदेशक समाज कल्याण उत्तराखंड हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया था।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी