भजन संध्या में बही भक्तिरस की धार, तुलसी, कबीर, सूर, मीरा के भजनों की दी प्रस्तुति

युगमंच की ओर से डीएसबी के संगीत विभागाध्यक्ष रवि जोशी के साथ श्रोताओं ने भक्तिरस में गोते लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 06:05 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 06:05 AM (IST)
भजन संध्या में बही भक्तिरस की धार, तुलसी, कबीर, सूर, मीरा के भजनों की दी प्रस्तुति
भजन संध्या में बही भक्तिरस की धार, तुलसी, कबीर, सूर, मीरा के भजनों की दी प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, नैनीताल : युगमंच की ओर से डीएसबी के संगीत विभागाध्यक्ष रवि जोशी के साथ रविवार को आर्य समाज भवन में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रवि ने गोस्वामी तुलसीदास, कबीरदास, सूरदास, मीराबाई के भजनों का गायन कर माहौल में भक्तिरस भर दिया।

भजन संध्या में रवि जोशी ने गोस्वामी तुलसीदास का मैं केही कहौ बिपति अति भारी, श्रीरघुबीर हितकारी.., मीरा रचित मोरी लागी लगन, गुरु चरनन की.., कबीरदास रचित राम निरंजन न्यारा रे, अंजन सकल पसारा रे, माया महाठगनी हम जानी, बिन सतगुरु नर रहत भुलाना, हमन को होशियारी क्या..अवभूता गगन घटा गहरानी रे, पछिम दिसा से उलटी बादली, रुमझुम बरसे मेघा, आदि भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। हारमोनियम पर गौरव बिष्ट, तबले पर प्रकाश आर्य व लोकेश, तानपुरा पर नुपूर जोशी व सिद्धांत नेगी, मजीरे पर खुशी सहदेव ने संगत दी। इस मौके पर जहूर आलम, भाष्कर बिष्ट, डीएस नेगी, खगेंद्र भट्ट, डॉ. विजय कृष्ण, संदीप सोढ़ी, राजा साह, विश्वंभर नाथ सखा, जेपी साह, मनोज बेगाना, मृदुला साह, मोहन जोशी, जगमोहन बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे। पूस के पहले रविवार को बैठकी होली का श्रीगणेश

नैनीताल : सरोवर नगरी में पूस के पहले रविवार से बैठकी होली के गायन का श्रीगणेश हो गया। होली गायन में रागियों ने एक से बढ़कर एक रागों का गायन कर समां बांध दिया। श्रीराम सेवक सभा और युगमंच के संयुक्त तत्वावधान में राम सेवक सभागार में बैठकी होली का शुभारंभ होरियार सतीश पांडे के राग कल्याणी में माई के मंदिर में, दीपक वारो.. से हुई। राजा साह ने राग काफी में क्यों मोर मुकुट पर आवे..सुनाया। मनोज पांडे ने राग काफी में वन को चले दोनों भाई, उन्हें समझावत नाहीं..की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर रंगकर्मी जहूर आलम, मोहन चंद्र जोशी, चंद्रलाल साह, दीपक कुमार, सतीश जोशी, नवीन बेगाना, हेम सनवाल, राहुल जोशी, मुकुल पंत, संजय कुमार, रक्षित साह आदि थे।

chat bot
आपका साथी