हल्‍द्वानी में बनभूलपुरा पुलिस ने आधा किलो चरस संग तस्कर को गरिफ्तार क‍िया

हल्‍द्वानी में बनभूलपुरा पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 540 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि अल्मोड़ा से लाई गई चरस गांधीनगर में सप्लाई करनी थी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:23 PM (IST)
हल्‍द्वानी में बनभूलपुरा पुलिस ने आधा किलो चरस संग तस्कर को गरिफ्तार क‍िया
हल्‍द्वानी में बनभूलपुरा पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया।

हल्द्वानी, जेएनएन : हल्‍द्वानी में बनभूलपुरा पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 540 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि अल्मोड़ा से लाई गई चरस गांधीनगर में सप्लाई करनी थी। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट पेश किया गया। जिसके बाद जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील कुमार ने बताया कि इंदिरानगर रेलवे क्रासिंग के पास से खेड़ा गौलापार निवासी रमेश चंद्र जोशी को मय बाइक पकड़ लिया गया। तलाशी में आधा किलो से ज्यादा चरस भी बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि शराब तस्करी के मामले में उसके खिलाफ दो बार काठगोदाम थाने में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। बरामद चरस वह अल्मोड़ा के जैती में रहने वाले अपने भाई के ससुर के वहां से लाया था। हालांकि, गांधीनगर पहुंचाने से पहले पकड़ा गया। टीम में एसआइ मनोज पांडे, दीवान बिष्ट, सिपाही परेवज, प्रकाश व रूप बसंत राणा शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी