कोविड रोगियों का हौसला बढ़ा रहा आयुष हेल्प डेस्क

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे या संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों को हौसले की सख्त जरूरत है। आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग का आयुष कोविड हेल्प डेस्क। नैनीताल जिले में आयुष हेल्प डेस्क में प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक टीम कोरोना संक्रमितों को परामर्श दे रही है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:20 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:20 AM (IST)
कोविड रोगियों का हौसला बढ़ा रहा आयुष हेल्प डेस्क
आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग के 18 अफसर कर्मचारी कोरोना मरीजों को परामर्श दे रहे हैं।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना महामारी से लड़ी जा रही जंग में आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग भी बराबर की भूमिका निभा रहा है। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे या संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों को हौसले की सख्त जरूरत है। इसमें उनकी मदद कर रहा है आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग का आयुष कोविड हेल्प डेस्क। नैनीताल जिले में आयुष हेल्प डेस्क में प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक आयुर्वेदिक डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की टीम कोरोना संक्रमितों को परामर्श दे रही है।

18 अफसर-कर्मचारी जुटे

नैनीताल जिले में आयुष कोविड हेल्प डेस्क हल्द्वानी के छोटी मुखानी स्थित जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में बनाया गया है। यहां आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग के 18 अफसर कर्मचारी कोरोना मरीजों को परामर्श दे रहे हैं। इनमें नोडल अधिकारी डा. प्रदीप सिंह मेहरा की अगुवाई में दस आयुर्वेदिक, दो होम्योपैथिक डॉक्टरों के अलावा पांच फार्मासिस्ट भी शामिल हैं।

11 दिन में साढ़े सात हजार को परामर्श

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डा. एमएस गुंज्याल ने बताया कि आयुष कोविड हेल्प डेस्क की शुरूआत 30 अप्रैल से की गई थी। जिसके माध्यम से अब तक 6524 कोरोना संक्रमितों और 972 कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को परामर्श दिया जा चुका है।

30 हजार आयुष रक्षा किट बांटेगा विभाग

डा. गुंज्याल ने बताया कि जिले में इस बार विभाग द्वारा 30 हजार आयुष रक्षा किट बांटी जाएंगी। इस किट में विभिन्न औषधियों से निर्मित काढ़ा और अश्वगंधा टेबलेट शामिल हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी