आजादी का अमृत महोत्सव : साइकिल रैली में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार

भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने ओपन पुरुष वर्ग की साइकिल रैली आयोजित की। जिसे जिलाधिकारी ने तहसील रोड तिराहा से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:30 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:30 PM (IST)
आजादी का अमृत महोत्सव : साइकिल रैली में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार
आजादी का अमृत महोत्सव : साइकिल रैली में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार

बागेश्वर, जागरण संवाददाता : भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने ओपन पुरुष वर्ग की साइकिल रैली आयोजित की। जिसे जिलाधिकारी ने तहसील रोड तिराहा से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में अव्वल रहे दस लोगों को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार प्रदान किए गए।

साइकिल रैली सरयू पुल, भागीरथी बाइपास, आरे बाइपास से होते हुए इंडोर स्टेडियम कठायतबाड़ा में संपन्न हुई। जिसमें 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन के गौरवपूर्ण इतिहास के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना को उन्हें प्ररेणा मिल रही है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। युवा पीढ़ी को ऐसे सेनानियों से सीख लेने की जरूरत है। एकता के सूत्र में रहते हुए देश को आगे रखकर कार्य करना है।

साइकिल रैली में शिवांश कोरागा, मृदुल वर्मा, राज मेहता, भरत मेहता, रवि शाह, शिवम कपूर, सचिन पांडे, कनक किरमोलिया, रुद्र रावत, मानस किरमोलिया आदि को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी विनोद वल्दिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, डा. पंकज पंत, भूपेश कनवाल, महेंद्र अग्रवाल, रवि शाह, आलोक पांडे, भुवन चंद्र, संजय वर्मा, जगदीश उपाध्याय, कोतवाल डीआर वर्मा, मुन्नी देवी, प्रकाश भट्ट, शेखर चंद्र, राजेंद्र सिंह हरड़िया, मनोज सिंह, तनुजा आर्य, पूनम मेहता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी