द्वाराहाट डिग्री काॅलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर को मिला भारत रत्न राधाकृष्णन गोल्डन मेडल अवार्ड-2021

अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. उपासना शर्मा ने जनपद के साथ ही पूरे उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। उन्हें भारत रत्न राधाकृष्णन गोल्डन मेडल अवार्ड-2021 प्रदान किया गया है। यह सम्मान ग्लोबल इकोनॉमिक्स प्रोग्रेस एंड रिसर्च एसोसिएशन ने उनकी सराहनीय सेवा व उपलब्धियों को देखते हुए दिया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:42 PM (IST)
द्वाराहाट डिग्री काॅलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर को मिला भारत रत्न राधाकृष्णन गोल्डन मेडल अवार्ड-2021
चेन्नई में हुए सम्मान समारोह में पर्वतीय प्रदेश से प्रो. उपासना को भी सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था।

जागरण संवाददाता, द्वाराहाट (अल्‍मोड़ा) : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. उपासना शर्मा ने जनपद के साथ ही पूरे उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। उन्हें भारत रत्न राधाकृष्णन गोल्डन मेडल अवार्ड-2021 प्रदान किया गया है। यह सम्मान ग्लोबल इकोनॉमिक्स प्रोग्रेस एंड रिसर्च एसोसिएशन ने उनकी सराहनीय सेवा, उत्कृष्ट कार्य व उपलब्धियों को देखते हुए दिया है। 

बीती 24 जुलाई को चेन्नई में हुए सम्मान समारोह में पर्वतीय प्रदेश से प्रो. उपासना को भी सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था। आयोजक सचिव डा. आईएस बाशा ने उन्हें स्वर्ण पदक, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किया। यहां पहुंचने पर प्राध्यापकों ने पदकवीर असिस्टेंट प्रोफेसर को सिर आंखों पर बैठा लिया।

प्राचार्य प्रो. एके जोशी ने कहा कि महाविद्यालय ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर डा. भरत उपाध्याय, डा. नाजिश खान, डा. प्रकाश भट्ट, डा. नरेंद्र कुमार सिंह, डा. शैलेंद्र कुमार, डा. अंजुम अली, डा. दर्शन सिंह, डा. सुमन गडिय़ा, डा. पूनम पंत, डा. भावना कपकोटी, डा, निर्दोषिता बिष्ट आदि मौजूद रहीं। इधर असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. उपासना ने बताया कि इस अवार्ड के लिए चयन इसी वर्ष की शुरूआत में हो चुका था। मई में सम्मान समारोह होना था मगर कोरोना संक्रमण के कारण कार्यक्रम स्थगित कर जुलाई में निर्धारित किया गया। 

chat bot
आपका साथी