CBSE 10th Result 2021 : रामनगर में शत प्रत‍िशत रहा आर्मी स्‍कूल का र‍िजल्‍ट

CBSE 10th Result 2021 आर्मी स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर का कक्षा 10 का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा विद्यालय के आठ छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 21 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 03:40 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 03:40 PM (IST)
CBSE 10th Result 2021 : रामनगर में शत प्रत‍िशत रहा आर्मी स्‍कूल का र‍िजल्‍ट
प्रधानाचार्या ने सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

जागरण संवाददाता, रामनगर : CBSE 10th Result 2021 : हाइस्कूल परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आर्मी स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर का कक्षा 10 का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा, विद्यालय के आठ छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 21 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रधानाचार्या डॉ मालिनी शर्मा एवं चेयरमैन कर्नल सी पी चूड़ामणि ने सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इन छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

- ईशा बिष्ट 97.20%

- सूर्य प्रताप सिंह 97.00%

- अभय रावत 96.80%

- जतिन पंत 96.80%

- स्वर्णिम अग्रवाल 96.60%

- मेधा पांडे 96.60%

- सानिध्य पंत 96.40%

- नकुल गहलोत 96.00%

मदर्स ग्लोरी स्कूल के मेधावी चमके

मदर्स ग्लोरी के दसवीं के छात्रों का परीक्षा फल शत -प्रतिशत रहा। विद्यालय के 10 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना पांथरी ने बताया कि भूमिका तिवारी-95%, अक्षित जोशी-94%, तनुजा मठपाल- 94%, सोनिया रावत -93.4%, तुषार बाजपेयी- 93.4%, भावेश छिमवाल-93.2%, प्रीति यादव -93%, आयुष जोशी -92% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं।

ग्रेट मिशन स्कूल ने भी लहराया परचम

सीबीएसई की दसवीं परीक्षा का परिणाम घोषित हुआI जिसमे ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल रामनगर ने पुनः एक बार अपना परचम लहराया और लगातार चौथी बार 100% रिजल्ट दिया I विद्यालय की छात्रा मान्या रावत ने 96.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया I यश जोशी 94.4% अरुनिका नेगी 93.9% जतिन पंत 92.4% मानसी रावत 92.4% ने भी विद्यालय का नाम रोशन किया I कुल 29 बच्चो ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किये I विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० नलिनी श्रीवास्तव ने सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी