नैनीताल जिले में अब घर बैठे मिलेगी विवाह समारोह की अनुमति

जिला प्रशासन के महामारी काल में शादी विवाह की अनुमति घर बैठे प्राप्त करने की व्यवस्था बनाई है। इसे तत्काल लागू कर दिया गया है। कोविड-19 के अंतर्गत उत्तराखंड शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार नैनीताल जिले में विवाह समारोह हेतु अधिकतम 100 व्यक्तियों की अनुमति है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:24 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:24 AM (IST)
नैनीताल जिले में अब घर बैठे मिलेगी विवाह समारोह की अनुमति
नैनीताल जिले में अब घर बैठे मिलेगी विवाह समारोह की अनुमति

नैनीताल, जागरण संवाददता : जिला प्रशासन के महामारी काल में शादी विवाह की अनुमति घर बैठे प्राप्त करने की व्यवस्था बनाई है। इसे तत्काल लागू कर दिया गया है। कोविड-19 के अंतर्गत उत्तराखंड शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार नैनीताल जिले में विवाह समारोह हेतु अधिकतम 100 व्यक्तियों की अनुमति है। विवाह समारोह हेतु एसडीएम कार्यालय द्वारा अनुमति जारी की जा रही है।

कई लोगों को महामारी से संबंधित दिक्कत और कर्फ्यू संबंधी दिशानिर्देशों के बीच एसडीएम कार्यालय तक यात्रा करना मुश्किल हो रहा है। जनता के लिए इसे सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए, नैनीताल प्रशासन ने पहल की है। एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि लोगों को औपचारिक अनुमति लेने के लिए एसडीएम कार्यालय के चक्कर ना काटने पड़ें, इसको देखते हुए एक वेबसाइट www.mynainital.in लॉन्च की गई है। जहां आवेदक विवाह समारोह की अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक बार यह स्वीकृत हो जाने के बाद अपने अनुमति पत्र को आपके एप्लिकेशन नंबर का उपयोग करके इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी