नैनीताल जिले के उपभोक्ताओं को एक और मौका, नहीं करवाया आधार लिंक तो नहीं बनेगा स्मार्ट राशन कार्ड

हल्द्वानी के 24 हजार राशन कार्ड धारकों के स्मार्ट राशन कार्ड बनने पर ग्रहण लग गया है। इन उपभोक्ताओं द्वारा अब तक अपने राशन कार्ड से आधार लिंक न करा पाने के कारण ऐसा हुआ है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इन सभी उपभोक्ताओं को एक और मौका दिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:13 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:13 AM (IST)
नैनीताल जिले के उपभोक्ताओं को एक और मौका, नहीं करवाया आधार लिंक तो नहीं बनेगा स्मार्ट राशन कार्ड
नैनीताल जिले के उपभोक्ताओं को एक और मौका, नहीं करवाया आधार लिंक तो नहीं बनेगा स्मार्ट राशन कार्ड

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : हल्द्वानी के 24 हजार राशन कार्ड धारकों के स्मार्ट राशन कार्ड बनने पर ग्रहण लग गया है। इन उपभोक्ताओं द्वारा अब तक अपने राशन कार्ड से आधार लिंक न करा पाने के कारण ऐसा हुआ है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इन सभी उपभोक्ताओं को एक और मौका दिया है। यदि इसके बावजूद आधार लिंक नहीं होता है तो सरकारी राशन से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

यह होता है स्मार्ट कार्ड

वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के तहत सभी राशन कार्डों में बदलाव किया जा रहा है। नए राशन कार्ड छोटी नोटबुक जैसी न होकर एटीएम कार्ड की तरह होगा। जिसे स्मार्ट कार्ड कहा जाएगा। इस राशन कार्ड की खासियत ये होगी कि इससे उपभोक्ता देशभर के किसी भी सरकारी राशन की दुकान से अपने हिस्से का सरकारी खाद्यान्न ले सकेगा।

जिले में 2.28 लाख उपभोक्ता

नैनीताल जिले में वर्तमान में 2.28 लाख राशन कार्ड धारक उपभोक्ता हैं। हल्द्वानी में अकेले सवा लाख उपभोक्ता हैं। जिनमें से 2.04 लाख राशन कार्डों से आधार लिंक हो चुका है लेकिन, 24 हजार उपभोक्ताओं ने अब तक ऐसा नहीं किया है।

दोबारा जोड़े जा रहे हैं राशन कार्ड

जिले में बीते दिनों हजारों राशन कार्ड आधार लिंक न होने के कारण खाद्य आपूर्ति विभाग ने निरस्त कर दिए थे। लेकिन शासन ने इन कार्ड धारकों को दोबारा मौका देते हुए आधार लिंक करा लेने को कहा था।

ऐसे कराएं आधार लिंक

आप आधार लिंक कराना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो अपने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से संपर्क करना होगा। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आवास विकास कालोनी स्थित क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी कार्यालय जाना होगा। अपने साथ परिवार के मुखिया की दो फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड की फोटो कापी ले जानी होगी।

chat bot
आपका साथी