नैनीताल के शेरा में बनेगा आंबेडकर लोकसांस्कृतिक भवन : व‍िधायक संजीव आर्य

ग्राम जावा शेरा में विधायक संजीव आर्य ने डा. आंबेडकर के नाम से भव्य लोक सांस्कृतिक भवन बनाने की घोषणा की है। डा. आंबेडकर ग्रामीण सेवा समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक आर्य ने आंबेडकर की नवीन मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही भवन का उद्घाटन भी किया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:05 PM (IST)
नैनीताल के शेरा में बनेगा आंबेडकर लोकसांस्कृतिक भवन : व‍िधायक संजीव आर्य
समाज कल्याण विभाग ने दो व्हील चेयर, 35 चश्मे, दो कान की मशीन, सौ छड़ी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई।

जागरण संवाददाता, नैनीताल : बेतालघाट विकासखंड के ग्राम जावा शेरा में विधायक संजीव आर्य ने डा. आंबेडकर के नाम से भव्य लोक सांस्कृतिक भवन बनाने की घोषणा की है। डा. आंबेडकर ग्रामीण सेवा समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक आर्य ने आंबेडकर की नवीन मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही भवन का उद्घाटन भी किया।

दूसरी ओर, बेतालघाट में आंबेडकर जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग की ओर से आयोजित शिविर में समाज कल्याण विभाग ने दो व्हील चेयर, 35 चश्मे, दो कान की मशीन, सौ छड़ी  जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई। श्रम विभाग की ओर से दो सौ लोगों को पंजीकरण फार्म भरवाए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को दवाई दी गई। कृषि, मत्स्य पालन, महिला सशक्तीकरण व बाल विकास, उद्यान व सिंचाई विभाग ने स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिपं सदस्य अंकित साह, व आशा देवी, जिला श्रम अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल, नायब तहसीलदार बर्खा जलाल, समाज कल्याण अधिकारी असलम खान, बीडीओ डीके  सुयाल, बाल विकास अधिकारी बीना रावत, समाजसेवी राहुल अरोड़ा, यशपाल आर्य, महेंद्र कुमार, भारत आर्य, कुलदीप कुमार, शेखर चन्द्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बोहरा, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, जिला मंत्री माया बोहरा, नीमा खुल्बे, सोनू डौर्बी, किशोर कुमार, आनन्द सिंह बोहरा, आनन्द रावत, केएस जलाल, इंद्र सिंह बोहरा, नवीन कश्मीरा, नवीन चमकनी आदि उपस्थित थे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी