नवंबर से नैनीताल में मर्ज हो जाएगा अल्मोड़ा बीएसएनएल परिमंडल, ये होंगे बदलाव

जासं हल्द्वानी बीएसएनएल का अल्मोड़ा परिमंडल नैनीताल में मर्ज होने जा रहा है। एक नवंबर के बाद कुमाऊं में दो के बजाय एक परिमंडल रह जाएगा। आर्थिक तंगी से जूझ रहे बीएसएनएल को उबारने और खर्चो को कम करने की शुरुआत इस साल जनवरी से ही हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:47 AM (IST)
नवंबर से नैनीताल में मर्ज हो जाएगा अल्मोड़ा बीएसएनएल परिमंडल, ये होंगे बदलाव
नवंबर से नैनीताल में मर्ज हो जाएगा अल्मोड़ा बीएसएनएल परिमंडल, ये होंगे बदलाव

जासं, हल्द्वानी : बीएसएनएल का अल्मोड़ा परिमंडल नैनीताल में मर्ज होने जा रहा है। एक नवंबर के बाद कुमाऊं में दो के बजाय एक परिमंडल रह जाएगा। आर्थिक तंगी से जूझ रहे बीएसएनएल को उबारने और खर्चो को कम करने की शुरुआत इस साल जनवरी से ही हो गई थी। जनवरी में कुमाऊं के 244 कर्मचारियों को वीआरएस दे दिया गया था। अब अल्मोड़ा दूरसंचार परिमंडल को नैनीताल परिमंडल को मर्ज किया जा रहा है। बीएसएनएल दूरसंचार परिमंडल के प्रमुख महाप्रबंधक रोहित शर्मा ने बताया कि दोनों कार्यालयों को मर्ज करने से प्रशासनिक कामकाज, अकाउंट, प्लानिंग आदि में बदलाव होगा। ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। ऐसे में उपभोक्ता बीएसएनएल के साथ भरोसा बनाएं रखें। शर्मा ने बताया कि एक नवंबर से अल्मोड़ा में डीजीएम स्तर का अधिकारी बैठेंगे।

chat bot
आपका साथी