अल्मोड़ा में फिर दरकी पहाड़ी, दो मंजिला मकान ध्वस्त, पिथौरागढ़ के लिए आवाजाही पूरी तरह ठप

अतिसंवेदनशील पहाड़ी के बार बार दरकने से दन्यां व घाट के बीच हाईवे घंटाभर फिर बाधित हो गया। लगातार मलबा गिरने से राहत कार्यों में बाधा भी पैदा हो रही है। उधर धौलादेवी ब्लॉक के कांडानौला गांव में अतिवृष्टिï से दोमंजिला मकान ध्वस्त हो गया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:51 PM (IST)
अल्मोड़ा में फिर दरकी पहाड़ी, दो मंजिला मकान ध्वस्त, पिथौरागढ़ के लिए आवाजाही पूरी तरह ठप
मकड़ाऊं गांव में भी कुछ घर खतरे की जद में आ गए हैं।

जागरण संवाददाता, दन्यां (अल्मोड़ा) : अल्मोड़ा घाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुश्वारियां कम होती नजर नहीं आ रही। दूसरे दिन भी अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जिले की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। घाट व पिथौरागढ़ के बीच लगातार भूस्खलन से एनएच बाधित है। इधर प्री मानसून में सामने आए नए क्रोनिक जोन ओखलगाड़ा में फिर भूस्खलन ने मुश्किल खड़ी कर दी है। अतिसंवेदनशील पहाड़ी के बार बार दरकने से दन्यां व घाट के बीच हाईवे घंटाभर फिर बाधित हो गया। लगातार मलबा गिरने से राहत कार्यों में बाधा भी पैदा हो रही है। उधर धौलादेवी ब्लॉक के कांडानौला गांव में अतिवृष्टिï से दोमंजिला मकान ध्वस्त हो गया। मकड़ाऊं गांव में भी कुछ घर खतरे की जद में आ गए हैं।

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे पर डेंजर जोन ओखलगाड़ा के पास गुरुवार की सुबह पहाड़ी फिर दरक गई। इससे प्रात: छह से सात बजे तक मलबे ने आवाजाही बाधित कर दी। दिन भर रुक रुक कर मलबा गिरता रहा। विभागीय ठेकेदार पूरन बिष्ट ने बताया कि लोडर मशीन तो लगाई गई है। मगर भूस्खलन नहीं रुक रहा। एनएच पर ही कांडानौला के पास लगातार मलबा आ रहा है। मकड़ाऊं के सामाजिक कार्यकर्ता बिपिन पंत ने बताया कि घाट से आगे पिथौरागढ़ हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है।

भरभरा कर गिरा गरीब महिला का मकान, बाल-बाल बचे लोग

अल्मोड़ा घाट पिथौरागढ़ हाईवे पर कांडानौला गांव में मसूलधार बारिश से गरीब महिला का दोमंजिला मकान ध्वस्त हो गया। स्व. नंदकिशोर की पत्नी शांति देवी बुधवार शाम प्रथम तल पर बने गोठ में खाना बना रही थी। इसी दौरान दूसरी मंजिल की छत धराशायी हो गई। शांति देवी व उसके दो छोटे बच्चे बाल बाल बचे। राजस्व उप निरीक्षक शालू बिष्ट को सूचना दे दी गई है। उधर डेंजरजोन ओखलगाड़ा के पास मकड़ाऊं गांव निवासी हेमंत राम पुत्र रमीराम व जीवन सिंह पुत्र उदय सिंह के आंगन व सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने से घर खतरे की जद में आ गए हैं। राजस्व टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर क्षति की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी