टूरिज्म स्टडीज व फाॅरेन लैंग्वेज समेत 16 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिले का मौका

कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में एक बार फिर ऑनलाइन पढ़ाई का कांसेप्ट शुरू हो गया है। यदि आप भी घर बैठे-बैठे स्नातक-स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 08:49 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 08:49 AM (IST)
टूरिज्म स्टडीज व फाॅरेन लैंग्वेज समेत 16 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिले का मौका
टूरिज्म स्टडीज व फाॅरेन लैंग्वेज समेत 16 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिले का मौका

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में एक बार फिर ऑनलाइन पढ़ाई का कांसेप्ट शुरू हो गया है। यदि आप भी घर बैठे-बैठे स्नातक-स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा ऐसे ही 16 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में जनवरी 2021 सत्र में दाखिला देने के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की है। इन पाठ्यक्रमों में टूरिज्म स्टडीज, लाइब्रेरी साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी जैसे कई रोजगारपरक कोर्स भी शामिल हैं।

ऐसे करें पंजीकरण

आवेदक को https://ignouiop.samarth.edu.in/index.php/site/index वेबसाइट पर जाकर 'न्यू रजिस्ट्रेशनÓ पर क्लिक कर आवश्यक विवरण भरना होगा। ध्यान रहे कि नाम केवल 8 से 16 वर्णों के बीच होना चाहिए। अनिवार्य जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका उपयोगकर्ता नाम ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से आपको तुरंत भेजा जाएगा। यदि आपने पहले ही पंजीकरण कर लिया है तो 'लोगोÓ बटन पर क्लिक करें। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आगे बढऩे से पहले आवेदक के पास ये दस्तावेज होने चाहिए।

स्कैन की गई तस्वीर (100 केबी से कम) स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100 केबी से कम) आयु प्रमाण की स्कैन की गई प्रति (200 केबी से कम) प्रासंगिक शैक्षिक योग्यता की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम) अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी (यदि कोई हो) (200 केबी से कम) एससी / एसटी / ओबीसी (200 केबी से कम) यदि श्रेणी प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी गरीबी रेखा से नीचे (200 केबी से कम) होने पर बीपीएल प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी

इन पाठ्यक्रमों में ले सकेंगे दाखिला

बैचलर ऑफ आट्र्स इन टूरिज्म स्टडीज बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफारमेशन साइंसेज सर्टिफिकेट इन रशियन लैंग्वेज सर्टिफिकेट इन अरेबिक लैंग्वेज सर्टिफिकेट इन इंफारमेशन टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेट इन लाइबे्ररी एंड इंफारमेशन साइंसेज सर्टिफिकेट इन पीस स्टडीज एंड कांफ्लिक्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज सर्टिफिकेट इन ट्राइबल स्टडीज डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज मास्टर ऑफ आट्र्स (गांधी एंड पीस स्टडीज) मास्टर ऑफ आट्र्स (हिंदी) मास्टर ऑफ आट्र्स (टांसलेशन स्टडीज) पीजी सर्टिफिकेट इन गांधी एंड पीस स्टडीज पीजी सर्टिफिकेट इन एग्रीकल्चर पॉलिसी पीजी डिप्लोमा इन गांधी एंड पीस स्टडीज

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी