एमबीपीजी कॉलेज में पहली मेरिट के विद्यार्थियों के लिए दाखिले की तिथि बढ़ी

एमबीपीजी महाविद्यालय में स्नातक की पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि दो दिन और बढ़ा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 03:00 AM (IST)
एमबीपीजी कॉलेज में पहली मेरिट के विद्यार्थियों के लिए दाखिले की तिथि बढ़ी
एमबीपीजी कॉलेज में पहली मेरिट के विद्यार्थियों के लिए दाखिले की तिथि बढ़ी

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एमबीपीजी महाविद्यालय में स्नातक की पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं के प्रवेश लेने की अंतिम तिथि दो दिन और बढ़ा दी गई है। छात्र-छात्राएं दाखिले के लिए अब 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 24 सितंबर तक निर्धारित थी। 27 को कॉलेज में दस्तावेजों के साथ पहुंचकर हर हाल में एडमिशन कराना होगा।

कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश की प्रकिया 13 सितंबर से शुरू हो गई थी। इस बार बीए में 1360 सीट, बीकॉम में 640 व बीएससी पीसीएम व जेडबीसी में 560-560 सीटें निर्धारित की गई हैं। पहली मेरिट लिस्ट में इंटरमीडिएट में 90 से 80 प्रतिशत नंबर अंक लाने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हैं। गुरुवार को बीए में 542, बीकॉम में 257, बीएससी पीसीएम में 207 व बीएससी जेडबीसी में 202 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया था। शुक्रवार को बीए में 38, बीएससी पीसीएम में 10, जेडबीसी में 16 व बीकॉम में 13 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया। कॉलेज के प्रवेश प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि इस बार मेरिट काफी हाई गई है। विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापित करने के बाद ही उन्हें दाखिला दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहली मेरिट लिस्ट की अंतिम तिथि 20 से बढ़ाकर 24 सितंबर कर दी गई थी। अब आवेदन की अंतिम तिथि फिर से दो दिन बढ़ाकर 26 सितंबर कर दी गई है। 27 सितंबर को छात्र-छात्राएं दस्तावेज के साथ पहुंचकर अपना दाखिला कराएंगे। दूसरी मेरिट 27 के बाद ही जारी की जाएगी। प्रवेश की तिथि बढ़ने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी