नैनीताल पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव ने कहा, उत्तराखंड व रुहेलखंड को जोड़कर बनानी है कलास्कर एकेडमी

रुपहले पर्दे ने नाम व शोहरत देकर सुनहरे सपनों को साकार किया लेकिन अभी एक सपना पूरा होना बाकी है। जो रुहेलखंड व उत्तराखंड की जमी को जोड़कर कलास्कर एकेडमी बनने से पूरा होगा। यह कहना है बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव का।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 10:33 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 10:33 AM (IST)
नैनीताल पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव ने कहा, उत्तराखंड व रुहेलखंड को जोड़कर बनानी है कलास्कर एकेडमी
नैनीताल पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव ने कहा, उत्तराखंड व रुहेलखंड को जोड़कर बनानी है कलास्कर एकेडमी

नैनीताल, रमेश चंद्रा : रुपहले पर्दे ने नाम व शोहरत देकर सुनहरे सपनों को साकार किया, लेकिन अभी एक सपना पूरा होना बाकी है। जो रुहेलखंड व उत्तराखंड की जमी को जोड़कर कलास्कर एकेडमी बनने से पूरा होगा। यह कहना है बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव का। राजपाल मां नयना देवी के दर्शन के लिए शनिवार को नैनीताल पहुंचे हैं।

जागरण के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि कलास्कर एकेडमी का मेरा सपना उत्तराखंड व रुहेलखंड के बीच संस्कृति व पर्यावरण के साथ कला को जोड़ देने से पूरा हो सकता है। जल्द उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सरकार के सामने इसका प्रस्ताव रखने जा रहा हूं। इसके लिए ढाई हजार एकड़ भूमि की जरूरत होगी और हजारों लोगों का भला होगा। बोले, मोबाइल व इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग का जबरदस्त लाभ कलाकारों को भी मिला है। दो सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके राजपाल अभिनय की दुनिया में अपनी अदाकारी को कीचड़ में कमल खिलाने जैसा मानते हैं। उनके साथ चचेरे भाई कुलदीप यादव भी थे।

अप्रैल में रिलीज होंगी दो फिल्में

अभिनेता राजपाल यादव की टाइम टू डांस और हैलो चार्ली अप्रैल में रिलीज होने जा रही हैं। राजपाल कहते हैं कि स्मार्ट फोन के जरिये आज किसान एक घंटा हल चलाने के बाद थकान दूर करने के लिए आधा घंटा मोबाइल पर फिल्म देख मनोरंजन कर रहा है। यह कलाकारों के लिए भी बड़ी पूंजी है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी