वाट्सअप कॉल कर लोगों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला आरोपित राजस्थान से गिरफ्तार

चंपावत जिले की पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय है। पिछले कुछ दिनों से विभिन्न अपराधों में शामिल आरोपितों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की जा रही है। गुरुवार को पुलिस ने वाट्सअप पर काल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा उगाही करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:46 PM (IST)
वाट्सअप कॉल कर लोगों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला आरोपित राजस्थान से गिरफ्तार
वाट्सअप कॉल कर लोगों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला आरोपित राजस्थान से गिरफ्तार

चम्पावत, जागरण संवाददाता : चंपावत जिले की पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय है। पिछले कुछ दिनों से विभिन्न अपराधों में शामिल आरोपितों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की जा रही है। गुरुवार को पुलिस ने वाट्सअप पर काल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा उगाही करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

गत 21 मार्च को शिक्षा विभाग चम्पावत में कार्यरत कर्मचारी मिंटू राणा पुत्र स्व. इन्द्र सिंह राणा, निवासी लामाखेड़ा, सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर को एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सअप नंबर पर वीडियो कॉल की। कॉल करने वाले के मोबाइल में एक महिला अश्लील होकर दिख रही थी, लेकिन कोई आवाज नहीं आ रही थी। करीब डेढ़ मिनट बाद वीडियो कॉल करने वाले व्यक्ति ने कुछ कहे बिना फोन काट दिया। ब्लैकमेलर ने वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर विडियो व स्क्रीन शॉट मिंटू राणा को भेज दिया। जिससे प्रतीत हो रहा था कि मिंटू राणा ही महिला के साथ अश्लील बातें कर रहा हो। 22 मार्च को ब्लैकमेलर द्वारा द्वारा वाट्सअप मैसेज कर मिंटू राणा को आपत्ति जनक वीडियो यू-ट्यूब में पोस्ट कर धमकी देते हुए 10, 300 रुपये की मांग की।

ब्लैकमेल हो चुके मिंटू राणा ने डर के मारे उक्त धनराशि को ब्लैकमेलर द्वारा दिए गए अकाउंट में डाल दी। इसके बाद वह लगातार रुपये मांगता रहा। मिंटू राणा ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ चम्पावत कोतवाली में आइपीसी की धार 384 एवं 67 आइटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कोतवाल शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने सर्विलांस, फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हाट्सअप तथा बैंक की डिलेट के जरिए साइबर ब्लैकमेलर की पहचान उमरदीन (52) पुत्र अश्रु, निवासी ग्राम पछलेड़ी गुलपाड़ा, थाना सीकरी, जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में की।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चम्पावत बाजार चौकी प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम भरतपुर भेजी गई। जहां उसने आरोपित उमरदीन को गांव पछलेड़ी, गुलपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। उसे चम्पावत लाया गया है। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गंगवार के अलावा साइबर सैल प्रभारी हरपाल सिंह, चौकी प्रभारी सोनू सिंह, कांस्टेबल अब्दुल मलिक, मदन नाथ, पूरन आर्या, बिहारी लाल, सद्दाम हुसैन, भुवन पांडेय शामिल थे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी