कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश हुए एनएच घोटाले के आरोपित

एनएच मुआवजा घोटाला मामले के आरोपितों को एंटी करप्शन कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। अब मामले में सुनवार्इ

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 06:50 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश हुए एनएच घोटाले के आरोपित
कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश हुए एनएच घोटाले के आरोपित

नैनीताल, [जेएनएन]: एनएच घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपित ऊधमसिंह नगर के पूर्व एसएलओ डीपी सिंह समेत 18 आरोपितों की जिला जज एवं विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट नरेंद्र दत्त की कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ आरोप तय होने थे, मगर बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने कुछ दस्तावेज जुटाने को लेकर समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई नौ अक्टूबर नियत कर दी।

सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच डीपी समेत तहसीलदार मोहन सिंह, निलंबित एसडीएम अनिल शुक्ला, पेशकार संतराम, तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार मदन मोहन पलडिय़ा, पूर्व पेशकार विकास चौहान, एसडीएम एनएस नगन्याल, पूर्व एसडीएम भगत सिंह फोनिया, रिटायर तहसीलदार भोले लाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर अर्पण कुमार, अनुसेवक रामसनुज, किसान ओमप्रकाश, चरन सिंह, चकबंदी अधिकारी अमर सिंह व गणेश प्रसाद निरंजन, स्टांप वेंडर जीशान, निलंबित संग्रह अमीन अनिल कुमार समेत 18 आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया।

एक साथ आरोपितों को देख कोर्ट परिसर में भी खासी गहमागहमी थी। अभियोजन पक्ष की ओर से डीजीसी फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने कोर्ट को बताया कि आरोपितों द्वारा साजिशन एक राय होकर बेक डेट में 143 करा कर (कृषि भूमि को अकृषि दर्शाकर) राजकोष को करीब पांच सौ करोड़ का नुकसान पहुंचाया। दस मार्च 2014 को पंतनगर थाने में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

तीरथपाल, रघुवीर समेत पांच पर आरोप तय

एनएच मुआवजा घोटाला मामले में एसआईटी ने निलंबित एडीएम तीरथपाल सिंह निवासी थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार हाल निवासी एकता विकार निकट पुलिस चौकी मयूर विहार रायपुर देहरादून, प्रभारी तहसीलदार रघुवीर सिंह निवासी महुआडाबरा, ऊधमसिंह नगर, किसान हीरालाल पुत्र बनारसी दास निवासी ग्राम महेशपुरा बाजपुर, दिलबाग सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मुडिय़ागनी, बाजपुर तथा हरजिंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी लोहियापुल राजपुरा डैम, हाल निवासी काशीपुर ऊधमसिंह नगर के खिलाफ एंटी करप्शन कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। चार आरोपित जेल में हैं जबकि फरार हरजिंदर की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट से स्टे था, इसलिए कोर्ट ने उसके खिलाफ सम्मन जारी किया। पांचों आरोपितों की अगली पेशी 26 सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: एनएच-74 घोटाला मामले में किसान ने लौटाया पांच लाख का मुआवजा

यह भी पढ़ें: एनएच-74 मुआवजा घोटाले में मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज

यह भी पढ़ें: एनएच मुआवजा घोटाला: आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

chat bot
आपका साथी