उत्‍तराखंड में कुल 1347 बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर लगी मुहर, अप्रैल के आखिर या मई के पहले सप्ताह में होगी परीक्षा

उत्तराखंड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को लेकर राज्य स्तरीय परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति ने जिले स्तर पर चयनित केंद्रों पर मुहर लगा दी है। इस बार प्रदेश में कुल 1347 केंद्रों पर दो लाख 72 हजार 313 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:18 AM (IST)
उत्‍तराखंड में कुल 1347 बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर लगी मुहर, अप्रैल के आखिर या मई के पहले सप्ताह में होगी परीक्षा
सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी में 166 एवं सबसे कम चंपावत में 40 हैं।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर जिले स्तर पर केंद्र निर्धारण के बाद केंद्रों के संबंध में अंतिम बैठक में राज्य स्तरीय परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति ने 1347 केंद्रों पर परीक्षा के लिए मुहर लगा दी गई है। इस बार प्रदेश में 23 केंद्र बढ़े हैं। पिछली बार 1324 केंद्र बनाए गए थे। वहीं बोर्ड परीक्षा अप्रैल अंतिम सप्ताह में या फिर मई प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है।

उत्तराखंड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को लेकर राज्य स्तरीय परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति ने जिले स्तर पर चयनित केंद्रों पर मुहर लगा दी है। इस बार प्रदेश में कुल 1347 केंद्रों पर दो लाख 72 हजार 313 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें एक लाख 48 हजार 888 विद्यार्थी हाइस्कूल के एवं एक लाख 23 हजार 485 विद्यार्थी इंटरमीडिएट के हें। 223 केंद्र संवेदनशील एवं 22 केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी में 166 एवं सबसे कम चंपावत में 40 हैं।

वही, सबसे अधिक परीक्षार्थी हरिद्वार के 44 हजार 143 एवं सबसे कम चंपावत जिले में 8255 परीक्षार्थीं शामिल होंगे। एकल केंद्र 43 एवं मिश्रित 1302 केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। अप्रैल अंतिम सप्ताह या मई प्रथम सप्ताह में बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी