Nainital Coronavirus News Update: नैनीताल ज‍िले में 92 पॉजिटिव, शन‍िवार को 162 की हुई जांच

कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को 92 नए मामले सामने आए हैं। शनि‍वार को 162 लोगों की टेस्टिंग हुई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 09:11 AM (IST)
Nainital Coronavirus News Update: नैनीताल ज‍िले में 92 पॉजिटिव, शन‍िवार को 162 की हुई जांच
Nainital Coronavirus News Update: नैनीताल ज‍िले में 92 पॉजिटिव, शन‍िवार को 162 की हुई जांच

हल्द्वानी, जेएनएन : नैनीताल जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को 92 नए मामले सामने आए हैं। शनि‍वार को  162 लोगों की टेस्टिंग हुई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत ने बताया कि दिनभर कंटेंटमेंट क्षेत्र पंचशील कॉलोनी, अमरावती कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर  व फ्रेंड्स कॉलोनी में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही  संपर्क में आने वाले लोगों की टेस्टिंग की गई। 

द‍िनभर में कुल 162 लोगों की टेस्टिंग हुई वहीं 74 लोग आरटी पीसीआर में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा  ट्रूनेट में चार और एंटीजन में 14 मामले पॉजिटिव मिले हैं। नैनीताल में अब तक  28 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वही एसटीएच में 40 गंभीर मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। जिले के 17 कोविड केयर सेंटर में 1117 लोग आइसोलेट किए गए हैं।  इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 24 नए पॉजिटिव पाए गए लोगों को आइसोलेट किया गया।

अल्मोड़ा में नौ नए कोरोना संक्रमित

अल्मोड़ा : जिले में नौ नए कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 407 पहुंच गया है। सक्रिय केस 45 हो गए हैं। शनिवार को भैंसियाछाना विकासखंड स्थित कसाड़बैंड के आठ लोगों के स्वैब नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इनमें 28 वर्षीय दो महिलाएं, पांच व सात साल के दो बच्चे, 38 वर्षीय पुरुष,15 वर्षीय किशोर, 35 साल का पुरुष तथा पांच साल की बच्ची पूर्व में पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। वहीं एक मामला काशीपुर से लौटे धौलादेवी ब्लॉक के 65 वर्षीय प्रवासी भी संक्रमित पाया गया है।

तीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित सहित 60 संक्रमित

रुद्रपुर: स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित जिले में कुल 60 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिसमें काशीपुर के दो आशा कार्यकर्ता व सीएमओ कार्यालय में तैनात स्वास्थ्य विभाग के समन्वयक शामिल हैं। सिडकुल कंपनियों में कुल पांच लोग संक्रमित मिले हैं। जिसमें पंतनगर क्षेत्र के दो कर्मचारी, सितारगंज के दो व खटीमा का एक कर्मचारी शामिल है। आरटी पीसीआर जांच में कुल 55 लोग संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसमें जसपुर, गदरपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, खटीमा व काशीपुर के संक्रमित शामिल हैं।

चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, दो गर्भवती महिलाएं समेत 22 कोरोना संक्रमित

गरमपानी(नैनीताल) : कोरोना संक्रमण से काफी हद तक अछूता रहने के बाद अब कोसी घाटी में एकाएक कोरोना संक्रमितो की संख्या में इजाफा हो गया है। सीएचसी के एक चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, आशा कार्यकर्ता, 2 गर्भवती महिलाओं समेत आसपास के गांव की करीब 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवो में कोरोना संक्रमितो की संख्या में इजाफा हो गया है। बीते दिनों समीपवर्ती पाडली गांव में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बीते शुक्रवार को 68 लोगों के स्वैब के नमूने लिए गए। शनिवार को आई रिपोर्ट में आसपास के गांवो सहित करीब 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी के एक 25 वर्षीय चिकित्सक, 30 वर्षीय लैब टेक्नीशियन व एक आशा कार्यकर्ता तथा दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित कि ट्रैवल हिस्ट्री खंगालनी शुरु कर दी है।

यह भी पढें 

सिडकुल में मोटरसाइकिल सवारों के बीच हादसा, बरेली निवासी युवक की मौत, दूसरा घायल

chat bot
आपका साथी