पीएमजीएसवाई के बजट से 76 सड़कों का होगा कायाकल्प

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के बजट से लोक निर्माण विभाग प्रदेश की सड़कों का कराएगा मरम्मत।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 03:50 PM (IST)
पीएमजीएसवाई के बजट से 76 सड़कों का होगा कायाकल्प
पीएमजीएसवाई के बजट से 76 सड़कों का होगा कायाकल्प
जागरण संवाददाता, देहरादून: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के बजट से लोक निर्माण विभाग प्रदेश की 76 सड़कों का कायाकल्प करेगा। इसके लिए लोनिवि से डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) प्रस्तुत करने का सर्कुलर जारी कर दिया गया है। डीपीआर मिलते ही इन सड़कों पर सुधार कार्य शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को 2019 तक पीएमजीएसवाई की 2376 किमी. लंबाई में स्वीकृत सड़कों का सुधार कार्य पूरा करना है। इनमें से कई कार्य पीएमजीएसवाई, सिंचाई खंड के पास पहले से मौजूद हैं। इन सड़कों पर संबंधित विभाग का कार्य प्रगति पर है। मगर, अभी भी 200 से ज्यादा सड़कों का कार्य तय समय पर करने का लक्ष्य विभाग के पास है। ऐसे में ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने लोनिवि के 60 में से 27 ऐसे डिविजन चिह्नित किए हैं, जहां काम कम है। इन डिविजनों को पीएमजीएसवाई की सड़कों के सुधार और निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। प्रथम चरण में ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने 755 किमी लंबी 76 सड़कों के कार्य आवंटित कर दिए हैं। इन सड़कों की विस्तृत डिटेल रिपोर्ट विभाग से मांगी गई है ताकि सड़कों का कार्य समय से पूरा हो सके। इसी माह के अंत तक डीपीआर देने के बाद अगले माह से कार्य शुरू किया जाना है। लोनिवि को 76 मोटर मार्गो के सुधार का काम दिया है केके श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता यूआरआरडीए ने बताया कि प्रथम चरण में लोनिवि को 76 मोटर मार्गो का सुधार कार्य दिया गया है। इन मार्गो की डीपीआर मांगी गई है। डीपीआर मिलने के बाद निर्माण की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाएगी। अपग्रेडेशन कार्यो की डीपीआर तैयार की जा रही है आरसी पुरोहित प्रमुख अभियंता लोनिवि ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत अपग्रेडेशन कार्यो की डीपीआर तैयार की जा रही है। जल्द यूआआरडीए को भेजी जाएगी। तय समय पर सभी सड़कों का काम गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपदवार इसकी डिटेल मांगी गई है। किस जिले में कितनी सड़कें जनपद,सड़कें चमोली,05 देहरादून,14 पौड़ी,09 रुद्रप्रयाग,01 टिहरी,02 उत्तरकाशी,02 अल्मोड़ा,05 चंपावत,01 नैनीताल,16 ऊधमसिंहनगर,21
chat bot
आपका साथी