Uttarakhand Open University में 60 हजार दाखिले, अब वोकेशनल कोर्स शुरू करने की तैयारी में है विश्वविद्यालय

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जुलाई से अब तक पूरी हुई प्रवेश प्रक्रिया में करीब 60 हजार स्टूडेंट्स ने अलग-अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है। राज्य के आठ क्षेत्रीय कार्यालयों के तहत 120 अध्ययन केंद्र पर 59868 शिक्षार्थी प्रवेश ले चुके हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:21 PM (IST)
Uttarakhand Open University में 60 हजार दाखिले, अब वोकेशनल कोर्स शुरू करने की तैयारी में है विश्वविद्यालय
Uttarakhand Open University में 60 हजार दाखिले, अब वोकेशनल कोर्स शुरू करने की तैयारी में है विश्वविद्यालय

हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जुलाई से अब तक पूरी हुई प्रवेश प्रक्रिया में करीब 60 हजार स्टूडेंट्स ने अलग-अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है। राज्य के आठ क्षेत्रीय कार्यालयों के तहत 120 अध्ययन केंद्र पर 59868 शिक्षार्थी प्रवेश ले चुके हैं। सर्वाधिक 18181 छात्रों ने देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय के तहत दाखिला लिया है। हल्द्वानी दूसरे नंबर पर है। यहां 14248 छात्र प्रवेश करा चुके हैं। इसके अलावा रुड़की में 6931, रानीखेत 6711, उत्तरकाशी में 4892, पौड़ी में 3757, पिथौरागढ़ में 2840 और बागेश्वर में 2308 छात्रों ने प्रवेश लिया है।

स्नातक कक्षाओं में छात्र संख्या अधिक

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्नातक कक्षाओं के लिए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है। 37535 छात्रों ने स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला कराया है। वहीं 22333 छात्र-छात्राओं ने स्नातकोत्तर में एमए, एमएससी, एमकाम और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे समाज कार्य, योग, पत्रकारिता, कंप्यूटर विज्ञान आदि के लिए प्रवेश लिया है।

अभी और बढ़ेगी छात्र संख्या : कुलपति

कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी का कहना है कि अभी अन्य किसी भी विश्वविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित नहीं हो पाया है। स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित होते ही स्नातकोत्तर स्तर या पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में छात्र संख्या बढ़ेगी। वर्तमान में विश्वविद्यालय में छात्र संख्या 90 हजार से पार पहुंचने की संभावना है। परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने का प्रयास किया जा रहा है।

वितरित की जा रही अध्ययन सामग्री

यूओयू से जो छात्र प्रवेश करा चुके हैं उन्हें अध्ययन सामग्री वितरित की जा रही है। कुलपति प्रो. नेगी ने बताया कि पहले चरण में सेमेस्टर के छात्रों को अध्ययन सामग्री भेजी जा रही है। सभी विषयों की अध्ययन सामग्री पीडीएफ, वीडियो और पावर प्वाइंट के रूप में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आनलाइन भी उपलब्ध है।

वोकेशनल कोर्स होंगे शुरू

पीआरओ डा. राकेश रयाल ने बताया कि यूओयू इस बार से वोकेशनल कोर्स शुरू करने जा रहा है। राज्य के बेरोजगार युवा वोकेशनल कोर्स के माध्यम से अपने हुनर को नया आयाम और खुद को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी