हल्द्वानी में रिटायर्ड बैंक कर्मी से सैनिटाइजर डीलरशिप के नाम पर ठगे 50 हजार

विवेकानन्द इन्क्लेव मल्ली बमौरी निवासी मोहन अधिकारी ने बीते दिनों इंटरनेट मीडिया में सैनिटाइजर का विज्ञापन देखा। विज्ञापन के झांसे में आकर रिटायर्ड बैंक कर्मचारी ने 50 हजार गंवा दिए। ठगी का एहसास होने पर रिटायर्ड बैंक कर्मचारी पुलिस कार्यालय का चक्कर लगा रहा है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:49 PM (IST)
हल्द्वानी में रिटायर्ड बैंक कर्मी से सैनिटाइजर डीलरशिप के नाम पर ठगे 50 हजार
कंपनी संचालक सेनिटाईजर ही भेज रहा है और न ही पैसे वापस लौटा रहा है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन के झांसे में आकर रिटायर्ड बैंक कर्मचारी ने 50 हजार गंवा दिए। ठगी का एहसास होने पर रिटायर्ड बैंक कर्मचारी पुलिस कार्यालय का चक्कर लगा रहा है।

विवेकानन्द इन्क्लेव मल्ली बमौरी निवासी मोहन अधिकारी ने बीते दिनों इंटरनेट मीडिया में सैनिटाइजर का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में उपलब्ध नंबर पर फोन किया तो रिसीवर ने बताया कि उसकी हरियाणा में सैनिटाइजर की कंपनी है। जिसके लिए डीलरों की तैनाती की जा रही है। जिसमें हल्द्वानी की डीलरशिप देने की बात तय हुई।

मोहन अधिकारी ने ठग से दो लाख रुपये का सैनिटाइजर भेजने को कहा। जिसके एवज में ठग ने चार किश्तों में करीब 50 हजार रुपये खाते में मंगा लिए। बाद में सैनिटाइजर समय पर नहीं पहुंचा तो ठग ने ज्यादा पैसों की मांग की। मोहन अधिकारी के अनुसार अब न तो कंपनी संचालक सेनिटाईजर ही भेज रहा है और न ही पैसे वापस लौटा रहा है। पीडि़त मोहन अधिकारी ने कोतवाली पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर क्राइम में ठग नए-नए पैंतरे अजमा रहे हैं। ऐसे में कई बार पुलिस भी चकरा जाती है। पुलिस का कहना है कि बिना पूरी जांच पड़ताल के कभी भी किसी को पैसे न दे। अपने खाते की गोपनीय जानकारी किसी को न दें। एेसे ही वाहन आदि खरीदने या विज्ञापन में लालच दिए जाते हैं। इसलिए कभी भी ऐसे लालच में न आएं।

कार का गेट खोलकर चोरी

कार का लॉक खुला देख चोर ने गेट खोलकर करीब चार हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। आवास-विकास कॉलोनी निवासी संतोष तिवारी ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 14 जून को उसका कार वाहन घर के बाहर खड़ा हुआ था। गलती से कार का लॉक खुला रह गया था। अज्ञात व्यक्ति ने कार का दरवाजा खोलकर पर्स में रखे चार हजार रुपये, पेनड्राइव, स्पीकर, टूलकिट आदि चोरी कर लिया।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी