50 लाख ठगी का केस भवाली स्थानांतरित, फर्जी कंपनी बनाकर किसानों से ठगी का मामला

रामगढ़ व धारी विकासखंड में करीब 150 किसानों को बेवकूफ बनाकर अडाणी ग्रुप के नाम से कंपनी संचालकों ने ठगी कर डाली। रामनगर निवासी मनोज नैनवाल व जसराज चौधरी नाम के दो युवकों ने ग्रामीणों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर ठगी के कारनामे को अंजाम दिया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 06:33 AM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 06:33 AM (IST)
50 लाख ठगी का केस भवाली स्थानांतरित, फर्जी कंपनी बनाकर किसानों से ठगी का मामला
किसानों ने बताया कि सीओ सिटी ने अब मामले को भवाली थाने में स्थानांतरित कर दिया है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : सेब व आड़ू किसानों से फल खरीद व फसल बीमा के नाम पर करीब 50 लाख की ठगी कर ली गई। जिसमें पीडि़त काश्तकारों ने कोतवाली हल्द्वानी में मामले की सूचना दी है। किसानों ने बताया कि सीओ सिटी ने अब मामले को भवाली थाने में स्थानांतरित कर दिया है।

रामगढ़ व धारी विकासखंड में करीब 150 किसानों को बेवकूफ बनाकर अडाणी ग्रुप के नाम से कंपनी संचालकों ने ठगी कर डाली। रामनगर निवासी मनोज नैनवाल व जसराज चौधरी नाम के दो युवकों ने ग्रामीणों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर ठगी के कारनामे को अंजाम दिया।

काश्तकारों से भारी मात्रा में आड़ू फल की खरीद की। किसानों से फसल बीमा राशि को 10 गुना करने के नाम पर एक हजार से लेकर 25 हजार रुपये जमा कराये। सदस्यता शुल्क जमा कराया। इस तरह हर तरह से किसानों को बेवकूफ बनाया। जिसमें किसानों ने ठगी का एहसास होने के बाद आवाज उठाई है। जिसमें गांव कोकिलबना में कंपनी का कार्यालय भी खोला गया। जहां क्षेत्र के ही करीब 20 लोगों को नौकरी पर रखा गया। जिनसे कार्य कराने के बाद भुगतान भी नहीं किया गया। भवाली सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि अभी तक उन्हें डाक नहीं प्राप्त हुई है।

खबर छपी तो नींद से जागे

रामगढ़ व धारी क्षेत्र में एडनेस आर्गेनिक कंपनी पर लगे आरोपों के संबंध में जागरण की खबर प्रकाशित हुई तो कई लोग नींद से जागे। जिसमें गुरुवार को कई नए लोगों ने भी कंपनी से ठगी की बात स्वीकार की। कोकिलबना के प्रधान पति जगदीश पांडे ने बताया कि उनसे बीमा के नाम पर पैसे मांगे गए लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।

जीएम व एमडी के खिलाफ देंगे तहरीर

बागवानों से ठगी मामले में सतबूंगा, कोकिलबना, लोथ आदि गांवों के काश्तकार अब कथित जीएम व एमडी के खिलाफ तहरीर देने का मन बनाया है। जिसके लिए स्थानीय स्तर पर पीडि़त लोग एकत्र होने लगे हैं। माना जा रहा है कि ठगी का असली मास्टरमाइंड कोई अन्य व्यक्ति है।

हल्द्वानी का पता निकला फर्जी

ठग कंपनी ने हल्द्वानी में भी कार्यालय होने का दावा किया था। पीडि़त काश्तकार जब हल्द्वानी कार्यालय पहुंचे तो यह पता भी फर्जी पाया गया। मकान स्वामी खालिद हुसैन ने कहा कि उनसे दो माह के किराये पर मकान देने को कहा गया, लेकिन बाद में कोई लौटकर नहीं आया। उनके पते के गलत प्रयोग पर वह पुलिस में मुकदमा दर्ज कराएंगे।

आधार कार्ड में दो पते दर्ज

रामनगर निवासी मनोज नैनवाल के नाम से जारी दो आधार कार्ड पीडि़त किसानों को मिले हैं। जिसमें पहले में दुर्गापुरी, लखनपुर, रामनगर रेंज, नैनीताल का पता दर्ज है। जबकि दूसरे आधार कार्ड में बुराड़ी दिल्ली का पता लिखा गया है। वहीं जसराज चौधरी का नाम भी फर्जी बताया जा रहा है।

विधानसभा सत्र में उठेगा मुद्दा

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सतबूंगा के किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी में जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने कहा कि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो इस मुद्दे को वह विधानसभा सत्र में उठाएंगे।

chat bot
आपका साथी