हल्द्वानी रामलीला मैदान में जला 50 फीट ऊंचा अहंकारी रावण

रावण के साथ भयंकर युद्ध के दौरान जब श्रीराम ने तीर छोड़ा तो 50 फीट ऊंचा रावण जलता हुआ जमीन पर आ गिरा। पुतले के साथ अभिमान अहंकार भी जमीन में मिल गया। सत्य के विजय के साथ पूरा रामलीला मैदान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 09:48 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:38 AM (IST)
हल्द्वानी रामलीला मैदान में जला 50 फीट ऊंचा अहंकारी रावण
कोरोना की वजह से पिछले वर्ष शहर इस अद्भुत अहसास व पलों का गवाह नहीं बन पाया था।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शहर का प्रसिद्ध रामलीला मैदान। पंडाल में सजी कुर्सियों से लेकर सीढिय़ों व घरों की छतों पर जमा हजारों की भीड़ शुक्रवार को असत्य पर सत्य व अधर्म पर धर्म की विजयी का गवाह बनी। कोरोना की वजह से पिछले वर्ष शहर इस अद्भुत अहसास व पलों का गवाह नहीं बन पाया था। 

रावण के साथ भयंकर युद्ध के दौरान जब श्रीराम ने तीर छोड़ा तो 50 फीट ऊंचा रावण जलता हुआ जमीन पर आ गिरा। पुतले के साथ अभिमान, अहंकार भी जमीन में मिल गया। सत्य के विजय के साथ पूरा रामलीला मैदान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। व्यास गद्दी पर विराजमान पंडित गोपाल दत्त शास्त्री ने भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। इससे पहले श्रीराम व रावण सेना में भयंकर युद्ध हुआ। मेघनाद, कुंभकरण, अहिरावण की मौत के बाद रावण खुद युद्ध भूमि में उतरा। मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला, भाजपा जिला प्रदीप बिष्ट, रामलीला कमेटी की संरक्षक व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार समेत शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग समारोह में शामिल रहे। 

वहीं, युवा सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति शीशमहल की ओर से विजयादशमी पर सुंदरकांड का पाठ किया गया। यहां रामलीला कमेटी अध्यक्ष हरीश पांडे, हरीश बल्यूटिया, कैलाश बेलवाल, भुवन तिवारी, प्रेम जोशी, सुरेश तिवारी, केशव तिवारी आदि शामिल रहे। 

काठगोदाम में आज जलेंगे रावण-मेघनाद

काठगोदाम की रामलीला में शुक्रवार शाम अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण को शक्ति लगने की लीला का मंचन किया गया। इंटर कालेज मैदान में रामलीला मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। शनिवार को मेघनाद, रावण वध के साथ पुतले जलाए जाएंगे। यहां कमेटी अध्यक्ष हिमांशु नैनवाल, हिमांशु साही, महेश राणा, संतोष राणा, जगत सिंह, ऋषि कपूर आदि शामिल रहे। 

पीलीकोठी व लछमपुर में राम वनवास 

पीलीकोठी की रामलीला में शुक्रवार रात दशरथ-कैकेयी संवाद, श्रीराम वन गमन की लीला दिखाई गई। मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ लीला का शुभारंभ किया। यहां कमेटी अध्यक्ष विश्वंभर कांडपाल, निर्देशक नंदा बल्लभ पांडे, हरीश कंडवाल, प्रेम बिष्ट, राजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। महंत मंगलगिरि आदर्श रामलीला कमेटी लछमपुर में पांचवें दिन राम वनवास, केवट मिलन आदि लीला दिखाई गई। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी ने दीप जलाकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। 

पुतला बनाने वालों को मिलेगा इनाम 

श्री पंचेश्वर रामलीला कमेटी आवास विकास की ओर से पुतला बनाओ प्रतियोगिता रखी गई है। विजेता को 11 हजार व उप विजेता को 5100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यहां शुक्रवार को मेघनाद, कुंभकरण व रावण वध का मंचन किया गया। यहां संरक्षक गोपाल भट्ट, प्रभु भट्ट, कैलाश तिवारी, बीडी कांडपाल, मोहन पांडे, सुरेश किरौला आदि शामिल रहे।

भावुक पलों में जयकारों के साथ मां को विदाई 

बंग समाज की ओर से कठघरिया स्थित श्रीराम कृष्ण धाम आश्रम में आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव का शुक्रवार को पारायण हो गया। इससे पहले पान व मिठाई का भोग लगाया गया। विजयादशमी पर भक्तों ने सिंदूर खेला। शहर में डोला भ्रमण के साथ माता को भावुक विदाई दी गई। रानीबाग चित्रशिला घाट में मूर्ति विसर्जित की गई। यहां आश्रम के स्वामी कृष्णानंद, चिंदानंद, रूपम बनर्जी, शर्मिला, नित्यानंद, शर्मिला मित्रा, पांचाली सेन, अदिति, रितु, गौरी, अवंतिका आदि शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी