मेडिकल कालेज हल्‍द्वानी आने के लिए 36 डाक्टरों ने दिया साक्षात्कार, 28 सीटों पर होना है चयन

राजकीय मेडिकल कालेज के विभिन्न विभागों में संकाय सदस्यों की नियुक्ति के लिए शनिवार को साक्षात्कार संपन्न हुए। लंबे समय से खाली चल रहे पदों पर नियुक्ति के लिए कालेज प्रशासन ने आवेदन मांगे थे। विभिन्न शहरों से आए आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:41 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:41 AM (IST)
मेडिकल कालेज हल्‍द्वानी आने के लिए 36 डाक्टरों ने दिया साक्षात्कार, 28 सीटों पर होना है चयन
मेडिकल कालेज हल्‍द्वानी आने के लिए 36 डाक्टरों ने दिया साक्षात्कार, 28 सीटों पर होना है चयन

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : राजकीय मेडिकल कालेज के विभिन्न विभागों में संकाय सदस्यों की नियुक्ति के लिए शनिवार को साक्षात्कार संपन्न हुए। लंबे समय से खाली चल रहे पदों पर नियुक्ति के लिए कालेज प्रशासन ने आवेदन मांगे थे। विभिन्न शहरों से आए आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए।

प्लास्टिक सर्जरी विभाग में प्रोफेसर पद के लिए एक, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सात अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। इसमें जनरल सर्जरी में दो, पैथोलाजी में तीन, फार्माकोलाजी व एनिस्थीसिया में एक-एक अभ्यर्थी ने साक्षात्कार दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 28 डाक्टरों ने साक्षात्कार दिया। इसमें एनाटमी, स्किन, जनरल सर्जरी, आर्थो व फार्माकोलाजी में दो-दो, फीजियोलाजी, पैथोलाजी, साईकेट्री, ईएनटीव एनिस्थीसिया में तीन-तीन, बायोकैमिस्ट्री, माइक्रो बायोलाजी, कम्युनिटी मेडिसिन में एक-एक अभ्यर्थी शामिल हैं।

चयन समिति में हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति हेम चंद्रा, चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय से नामित प्रतिनिधि डा. केसी पंत, हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अरुण जोशी व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हैं। प्राचार्य ने बताया कि साक्षात्कार में दक्षिण भारत सहित विभिन्न राज्यों के संकाय सदस्यों ने साक्षात्कार में भाग लिया। साक्षात्कार के बाद उम्मीद है कि मेडिकल कालेज में संकाय सदस्यों की कमी दूर होगी और मरीजों का इसका लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी