उत्‍तराखंड के 34 डिग्री कॉलेजों को मिले 48 असिस्टेंट प्रोफेसर

अल्मोड़ा जिले के मानिला सोमेश्वर शीतलाखेत चौखुटिया जैंती भतरौंजखान भिकियासैंण तल्ला सल्ट और गुरुड़ाबांज डिग्री कॉलेज में 17 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए गए हैं। शासन ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अब पढ़ाई में बाधा नहीं आएगी ।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:09 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:09 AM (IST)
उत्‍तराखंड के 34 डिग्री कॉलेजों को मिले 48 असिस्टेंट प्रोफेसर
48 असिस्टेंट प्रोफेसर मिलने से छात्रों को पढ़ाई में सहूल‍‍ियत होगी।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : उत्तराखंड के 34 राजकीय डिग्री कॉलेजों को ह‍िंदी विषय के 48 असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले के नौ डिग्री कालेज भी शामिल हैं। शासन ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के अनुसार चमोली, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और अल्मोड़ा जिले में नियुक्ति की गई है। अल्मोड़ा जिले के मानिला, सोमेश्वर, शीतलाखेत, चौखुटिया, जैंती, भतरौंजखान, भिकियासैंण, तल्ला सल्ट और गुरुड़ाबांज डिग्री कॉलेज में 17 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए गए हैं।

चमोली में गोपेश्वर, घाट, गैरसैंण, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, नागनाथपोखरी, तलवाड़ी, नंदासैंण, नारायणबगड़ डिग्री कालेज को 15, पौड़ी गढ़वाल में उफरैंखाल, जयहरीखाल, पोखड़ा, रिखणीखाल, सतपुली, चौबट्टाखाल, नैनीडांडा, बिथ्याणी, वेदीखाल डिग्री कालेज में नौ और नई टिहरी में नई टिहरी, थत्यूड़, पावकी देवी, चंद्रबदनी, चंद्रबदनी (नैखरी), अगरोड़ा और देवप्रयाग डिग्री कॉलेज को सात असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी