जूडो, वुशु, कराटे और ताइक्वांडो में 31वीं वाहिनी पीएसी का दबदबा

1वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित तीन दिवसीय 20वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ एसएसपी दलीप सिंह कुंवर वाहिनी के सेनानायक ददन पाल और विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक डा.दयाल शरण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 01:05 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 01:05 PM (IST)
जूडो, वुशु, कराटे और ताइक्वांडो में 31वीं वाहिनी पीएसी का दबदबा
प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आई टीमों को पुरस्कृत किया गया।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : 20वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर में जूडो, वुशु, कराटे और ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पीएसी का दबदबा रहा। इस दौरान प्रतियोगिता के सर्वोत्तम जिम्नास्ट देहरादून के हेड कांस्टेबल सुनील चंद रहे। मुख्य अतिथि एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी ददन पाल ने प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आई टीमों को पुरस्कृत किया गया।

31वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित तीन दिवसीय 20वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, वाहिनी के सेनानायक ददन पाल और विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक डा.दयाल शरण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बाद में हुए जुडो पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पीएसी ने पहला, हरिद्वार पुलिस ने दूसरा और 40पीएसी वाहिनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला जूडो वर्ग की प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पीएसी ने पहला, 40पीएसी ने दूसरा और देहरादून पुलिस की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ताइक्वांडो पुरुष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी ने पहला, 40पीएसी हरिद्वार ने दूसरा और आइआरबी बैलपड़ाव की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। ताइक्वांडो महिला वर्ग में भी 31वीं वाहिनी पीएसी ने प्रथम, 40पीएसी हरिद्वार ने दि्वतीय और ऊधमसिंहनगर पुलिस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुषों के वुशु वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी, आइआरबी दि्वतीय और पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने क्रमश पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वुशु महिला वर्ग में भी 31वीं वाहिनी पीएसी ने प्रथम, 40पीएसी हरिद्वार दि्वतीय तथा नैनीताल पुलिस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कराटे पुरुष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी ने पहला, 40 पीएसी हरिद्वार ने दूसरा और आइआरबी दि्वतीय देहरादून ने तीसरा स्थान हासिल किया। कराटे के महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी, 40पीएसी हरिद्वार और देहरादून पुलिस क्रमश पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में भी 31वीं वाहिनी पीएसी ने प्रथम, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ने दि्वतीय और आइआरबी प्रथम बैलपड़ाव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर उप सेनानायक बिमल कुमार आचार्य, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, सहायक सेनानायक कमला बिष्ट, राजेंद्र सिंह कोश्यारी, महेश चंद्र कांडपाल, डा.रेनू शरण, दीवान सिंह मेहता, मनीष शर्मा, दिनेश चंद्र उपाध्याय, शुक्रु लाल, हीरा सिंह जलाल, जहीर अहमद, राधा थापा, खुर्शीद अली, गिरीश चंद्र जोशी, कौशल नरेश शाह, सुमित पांडे, मुन्ना राम, नरेंद्र सिंह, होशियार सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह समेत तमाम पुलिस और पीएसी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी