Corona Vaccination in Nainital : इंतजार खत्म, नैनीताल में तीन केंद्रों पर 300 लोगों को लगेगा कोरोना टीका

Corona Vaccination in Nainital कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इंतजार खत्म हो गया है। 16 जनवरी को नैनीताल जिले के तीन केंद्रों पर 300 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार देर रात तक तैयारी में जुटे रहे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:47 PM (IST)
Corona Vaccination in Nainital : इंतजार खत्म, नैनीताल में तीन केंद्रों पर 300 लोगों को लगेगा कोरोना टीका
Corona Vaccination in Nainital : इंतजार खत्म, नैनीताल में तीन केंद्रों में 300 लोगों को लगेगा कोरोना टीका

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : Corona Vaccination in Nainital : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इंतजार खत्म हो गया है। 16 जनवरी को नैनीताल जिले के तीन केंद्रों पर 300 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार देर रात तक तैयारी में जुटे रहे। शुक्रवार को तीनों केंद्रों में कोविडशील्ड वैक्सीन भिजवा दी गई। वहीं जिले के अन्य केंद्रों में भी वैक्सीन भिजवाई गई। टीकाकरण करवाने वाले लोगों को कोविन एप के जरिये भी संदेश भिजवाए गए। उन्हें आइडी लेकर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम सविन बंसल, सीएमओ डा. भागीरथी जोशी समेत पूरी टीम शाम तक तैयारियों में जुटी रही।

तीन केंद्रों में 100-100 लोगों की सूची तैयार

पहले दिन शनिवार को हल्द्वानी के महिला अस्पताल, डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और नैनीताल के बीडी पांडे नैनीताल में 100-100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसकी सूची तैयार कर ली गई है। ये सभी स्वास्थ्यकर्मी हैं।

टीकाकरण का यह रहेगा समय

कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा और शाम पांच बजे तक संचालित होगा।

वैक्सीन का हुआ है वैज्ञानिक परीक्षण : डा. जोशी

एसटीएच चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी का कहना है कि कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह वैज्ञानिक विधि से बनाई गई है। इसका ट्रायल भी हुआ है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। मैं खुद टीका लगवा रहा हूं।

यह भी पढें

वैक्सीनेशन के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान, लापरवाही पर होगी कार्रवाई 

chat bot
आपका साथी