कुमाऊं में धान खरीद का आंकड़ा 24 लाख एमटी के पार

कुमाऊं में एक अक्टूबर 2018 से आरंभ हुए खरीफ खरीद सत्र में किसानों से 24 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 05:04 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 05:04 AM (IST)
कुमाऊं में धान खरीद का आंकड़ा 24 लाख एमटी के पार
कुमाऊं में धान खरीद का आंकड़ा 24 लाख एमटी के पार

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कुमाऊं में एक अक्टूबर 2018 से आरंभ हुए खरीफ खरीद सत्र में किसानों से रिकॉर्ड खरीद हुई है। नैनीताल, ऊधमसिंहनगर व चम्पावत में खाद्य विभाग, एनसीसीएफ और सहकारिता विभाग अब तक पांच लाख चालीस हजार मीट्रिक टन की धान खरीद कर चुका है, जबकि विगत खरीद सत्र में सरकारी एजेंसियां 15 नवंबर तक केवल तीन लाख एमटी धान ही खरीद पाई थीं। सरकारी खरीद से अलग कमीशन एजेंट कुमाऊं में अभी तक 19 लाख मीट्रिक धान क्रय कर चुके हैं।

खरीद सत्र शुरू हुए अभी केवल 40 दिन हुए हैं। विगत वर्ष के मुकाबले अधिक खरीद होने से इस बार सरकारी खरीद का रिकॉर्ड टूट गया है, जिससे धान खरीद में लगी सरकारी क्रय एंजेसियों में उत्साह है। उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर तक चलने वाली खरीद में पुराने सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे। नैनीताल, ऊधमसिंहनगर व चम्पावत में डेढ़ सौ से अधिक सरकारी क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही खरीदे गए धान की राइस मिलों में कुटाई का काम भी शुरू हो चुका है। बीते वर्ष खरीद से कमीशन एजेंटों को अलग रखा गया था, लेकिन इस बार फिर से खरीद में शामिल किया गया। शासन के निर्णय को सही साबित करते हुए कमीशन एजेंट 15 नवंबर तक किसानों ने 19 लाख मीट्रिक टन धान खरीद कर चुके हैं, जिससे कुमाऊं में कुल धान खरीद का आंकड़ा 24 लाख चालीस हजार मीट्रिक टन के पार हो गया। वर्जन

सरकारी क्रय एजेंसियां पूरे उत्साह के साथ धान खरीद में लगी हैं। किसानों को क्रय केंद्रों पर अपना धान लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और निर्धारित समय में तय समर्थन मूल्य का भुगतान किया जा रहा है।

-ललित मोहन रयाल, आरएफसी, कुमाऊं संभाग

chat bot
आपका साथी