गौला से नहीं मिला 24 घंटे पानी, शहर को जलापूर्ति ठप, आज से शुरू होगी हजारों घरों को पेयजल की आपूर्ति

हल्द्वानी की लाइफ लाइन कही जाने वाली गौला नदी का जलस्तर भी रात में चार हजार क्यूसेक का आंकड़ा पार कर गया। वहीं जलस्तर बढऩे से गुरुवार शाम पांच बजे से गौला को पानी मिलना बंद हो गया था।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:30 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:30 AM (IST)
गौला से नहीं मिला 24 घंटे पानी, शहर को जलापूर्ति ठप, आज से शुरू होगी हजारों घरों को पेयजल की आपूर्ति
पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा आया। इससे जलसंस्थान को पानी की आपूर्ति नहीं दी गयी।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : पहाड़ों में बरसात से गौला नदी में पानी के साथ भारी मात्रा में सिल्ट आना जारी है। जिस कारण 24 घंटे तक जलसंस्थान के फिल्टर प्लांट को पानी की आपूर्ति ठप रही। इससे शुक्रवार को पूरे दिन शहर को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पायी। शाम पौने पांच बजे गौला से पानी मिलने पर फिल्टरेशन प्लांट शुरू किया गया। जलसंस्थान के अफसर शनिवार सुबह से जलापूर्ति सुचारू होने की उम्मीद जता रहे हैं।

गुरुवार को तराई-भाबर से लेकर पहाड़ तक जमकर बरसात हुई थी। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए थे। हल्द्वानी की लाइफ लाइन कही जाने वाली गौला नदी का जलस्तर भी रात में चार हजार क्यूसेक का आंकड़ा पार कर गया। वहीं जलस्तर बढऩे से गुरुवार शाम पांच बजे से गौला को पानी मिलना बंद हो गया था। शुक्रवार सुबह तक गौला का जलस्तर तो घटा, लेकिन पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा आया। इससे जलसंस्थान को पानी की आपूर्ति नहीं दी गयी। इसके साथ ही सिंचाई नहरों को भी बंद रखा गया।

शाम पौने पांच बजे तक सिल्ट कम होने पर जलसंस्थान के फिल्टर प्लांट को पानी मिलना शुरू किया गया। वहीं जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि गौला नदी से पानी मिलने के बाद फिल्टर प्लांटों को चालू कराया गया। हालांकि पानी के साथ सिल्ट काफी अधिक आ रही थी। जिस कारण प्लांट की पानी फिल्टरेशन क्षमता काफी घट गई। रात आठ बजे से कुछ इलाकों को पानी की आपूर्ति शुरू की गयी। उन्होंने बताया कि यही पहाड़ों में बरसात नहीं हुई तो शनिवार सुबह से पेयजल की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

गौड़ धड़ा व शनिबाजार नलकूप से जलापूर्ति शुरू

बिठोरिया नंबर एक स्थित गौड़ धड़ा व शनिबाजार नलकूप की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है। देर शाम तक नलकूपों की मरम्मत पूरी होने पर टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया। दोनों नलकूपों के चलने से बिठोरिया नंबर एक व गौजाजाली क्षेत्र में पानी का संकट दूर होने के आसार हैं। शनिवार सुबह से दोनों नलकूपों से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी