कुमाऊं के 20 हजार अभ्यर्थियों ने दी सीटीईटी परीक्षा, हजारों अभ्‍यथियों ने छोड़ी परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) का आयोजन किया गया।

By Edited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 05:21 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 09:17 AM (IST)
कुमाऊं के 20 हजार अभ्यर्थियों ने दी सीटीईटी परीक्षा, हजारों अभ्‍यथियों ने छोड़ी परीक्षा
कुमाऊं के 20 हजार अभ्यर्थियों ने दी सीटीईटी परीक्षा, हजारों अभ्‍यथियों ने छोड़ी परीक्षा

हल्द्वानी, जेएनएन : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) का आयोजन किया गया। कुमाऊं भर के 24,056 अभ्यर्थियों के लिए हल्द्वानी में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दो पालियों में 20,271 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 3,785 ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक पहली पाली की सीटीईटी के लिए 21 केंद्रों में 12,078 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 10,120 ही उपस्थित रहे। वहीं, दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक दूसरी पाली में पंजीकृत 11,978 में से 10,151 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। नोडल अधिकारी मंजू जोशी ने बताया कि सभी केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया गया। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

ये स्‍कूल बने थे परीक्ष सेंटर

शहर के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, बीएलएम एकेडमी, इंस्प्रेशन पब्लिक स्कूल, सेंट थेरेसा स्कूल, बिड़ला स्कूल, बीरशिबा स्कूल, सिंथिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल, डॉन बॉस्को स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, निमोनिक कॉन्वेंट, पीएसएन पब्लिक स्कूल, सरस्वती एकेडमी, श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल, डीएवी, एवरग्रीन, नैनी-वैली, क्वींस, व्हाइटहॉल, केवीएम, डीपीएस लामाचौड़, यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

गेट बंद होने पर अभ्यर्थियों का हंगामा

अपनी लेटलतीफी के चलते रविवार को सैकड़ों अभ्यर्थी सीटीईटी नहीं दे सके। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होनी थी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को अपने केंद्र में आठ से साढ़े नौ बजे तक पहुंचना था, मगर कई अभ्यर्थी साढ़े नौ बजे के बाद पहुंचे। परीक्षा केंद्र के गेट पर ताला लगा होने पर अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा किया। इधर, पीएसएन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों ने केंद्र संचालकों पर गेट समय से पहले बंद करने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें : मुख्‍या सचिव ने कहा कि, नैनीताल का विकास यहां की प्रकृति और संस्‍कृति अनुरूप हो 

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग की चेतावनी से अलर्ट, पिथौरागढ के अधिकारियों का अवकाश एक सप्‍ताह तक स्‍थगित

chat bot
आपका साथी