अल्मोड़ा में 20 व रानीखेत में यूपीएससी के नौ केंद्र, अक्टूबर व नवंबर में हैै प्री

पहली बार केंद्र बनाए गए अल्मोड़ा में तैयारी तेज कर दी गई हैं। परीक्षाएं आगामी अक्टूबर व नवंबर माह में प्रस्तावित हैं। इसके लिए जिला मुख्यालय में 20 जबकि रानीखेत में नौ केंद्र बनाए गए हैं। इनमें करीब आठ हजार परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था रहेगी।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 04:33 PM (IST)
अल्मोड़ा में 20 व रानीखेत में यूपीएससी के नौ केंद्र, अक्टूबर व नवंबर में हैै प्री
यूपीएससी की प्रारंभिक के साथ ही एनडीए, सीडीएस व सीएपीएफ की परीक्षाएं शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं के लिए पहली बार केंद्र बनाए गए अल्मोड़ा में तैयारी तेज कर दी गई हैं। परीक्षाएं आगामी अक्टूबर व नवंबर माह में प्रस्तावित हैं। इसके लिए जिला मुख्यालय में 20 जबकि रानीखेत में नौ केंद्र बनाए गए हैं। इनमें करीब आठ हजार परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था रहेगी। 

यूपीएससी की परीक्षाओं के मद्देनजर विकासभवन सभागार में मंगलवार को डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने आयोग के अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ अहम बैठक की। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि आयोग ने अल्मोड़ा को केंद्र के लिए चुना है। आर्थिक व अन्य कारणों से अक्सर पर्वतीय युवा दिल्ली व देहरादून न पहुंचने से परीक्षा से वंचित रह जाते थे। डीएम ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को आयोग के मानकों के अनुरूप समय रहते व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

परीक्षाओं के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अनुसचिव (आयोग) दीप पंत ने पॉवर प्वाइंट के जरिये परीक्षाओं के लिए तय मानकों व दिशा निर्देशों से रू ब रू कराया। कहा कि अल्मोड़ा में पहली बार अक्टूबर व नवंबर में आयोग की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इनमें यूपीएससी की प्रारंभिक के साथ ही एनडीए, सीडीएस व सीएपीएफ की परीक्षाएं शामिल हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने आश्वस्त किया कि परीक्षा अवधि में कानून व शांति व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी।

ये रहे मौजूद 

सीडीओ नवनीत पांडे, एडीएम बीएल फिरमाल, अनुसचिव आयोग उज्ज्वल कुमार, सेक्शन अफसर जगराम मीणा, एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा व गौरव पांडे रानीखेत, सीइओ एचबी चंद, तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार विवेक राजौरी, मुख्य कोषाधिकारी एचपी गंगवार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह मेर, विनोद राठौर आदि। 

chat bot
आपका साथी