UTET 2021 : यूटीईटी में अनुपस्थित रहे 19,699 अभ्यर्थी, 84,848 में से 65,149 ने ही दी परीक्षा

शुक्रवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा परीक्षा का आयोजन कराया गया। परीक्षा 29 शहरों के 178 केंद्रों में हुई। परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक यूटीईटी प्रथम के लिए पंजीकृत 44973 में से 33775 व द्वितीय में 39875 में से 31374 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:52 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:52 AM (IST)
UTET 2021 : यूटीईटी में अनुपस्थित रहे 19,699 अभ्यर्थी, 84,848 में से 65,149 ने ही दी परीक्षा
यूटीईटी प्रथम में 75.10 व द्वितीय में 78.68 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे।

संवाद सहयोगी, रामनगर : उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम व द्वितीय में 65149 अभ्यर्थी शामिल हुए। पंजीकृत 19699 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। यूटीईटी प्रथम में 75.10 व द्वितीय में 78.68 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे। प्राथमिक व जूनियर शिक्षक बनने के लिए यूटीईटी का प्रमाणपत्र आवश्यक होता है। शुक्रवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा परीक्षा का आयोजन कराया गया। परीक्षा 29 शहरों के 178 केंद्रों में  हुई। परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक यूटीईटी प्रथम के लिए पंजीकृत 44973 में से 33775 व द्वितीय में 39875 में से 31374 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी।

कुमाऊं में रहे गैरहाजिर

पिथौरागढ़ में प्रथम में 262, द्वितीय में 223, चम्पावत में प्रथम में 313, द्वितीय में 260, अल्मोड़ा प्रथम में 177, द्वितीय में 154, बागेश्वर में प्रथम में 90, द्वितीय में 96, नैनीताल में प्रथम में 1483, द्वितीय में 1153 व उधमसिंहनगर में प्रथम में 1088, द्वितीय में 838 परीक्षार्थी।

गढ़वाल मंडल में रहे गैरहाजिर

हरिद्वार जिले में प्रथम में 4706, द्वितीय में 3239, देहरादून में प्रथम में 2186, द्वितीय में 1769, उत्तरकाशी में प्रथम में 216, द्वितीय में 192, टिहरी में प्रथम में 99, द्वितीय में 70, पौड़ी में प्रथम में 345, द्वितीय में 288, चमोली में प्रथम में 126, द्वितीय में 126, रुद्रप्रयाग में प्रथम में 107, द्वितीय में 93।

chat bot
आपका साथी