बारिश से चम्पावत की 16 ग्रामीण सड़कें छह दिन से बंद, लिफ्ट योजना ठप होने से पेयजल संकट

न्याय पंचायत बमनजौल और न्याय पंचायत स्वाला के लगभग 80 गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। इधर छह दिन पूर्व मलबा आने से बंद जिले की 16 सड़कें अभी भी नहीं खुल पाई हैं जिससे 80 गांवों की हजारों की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:21 PM (IST)
बारिश से चम्पावत की 16 ग्रामीण सड़कें छह दिन से बंद, लिफ्ट योजना ठप होने से पेयजल संकट
खटोली-मल्ली, स्याला-पोथ सड़क 16 जून से और कालूखांड़-मैरोली सड़क 21 जून से बंद है।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : भारी बारिश के चलते लाइन क्षतिग्रस्त होने से तल्ला एवं मल्ला पाल विलौन क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पांच दिन से बंद है। इससे न्याय पंचायत बमनजौल और न्याय पंचायत स्वाला के लगभग 80 गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। इधर छह दिन पूर्व मलबा आने से बंद जिले की 16 सड़कें अभी भी नहीं खुल पाई हैं, जिससे 80 गांवों की हजारों की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ब्यानधुरा सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर दत्त जोशी, जिला पंचायत सदस्य दीपा जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज चौड़ाकोटी ने बताया कि सूखीढांग क्षेत्र में बिजली गुल होने से श्यामलाताल-कांडा-बृजनगर लिफ्ट पेयजल योजना ठप पड़ गई है। जिससे क्षेत्र में पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो गया है। बिजली न होने से स्वाला न्याय पंचायत की 53 ग्राम पंचायतों और और बमनजौल न्याय पंचायत की 12 ग्राम पंचायतों के 80 गांवों के लोग अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। उन्होंने शीघ्र विद्युतापूर्ति बहाल न करने पर उर्जा निगम के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

इधर, सिप्टी-अमकडिय़ा सड़क दो स्थानों पर पूरी तरह से टूट गई हैं। इस सड़क को यातायात के लिए खोलने में लंबा समय लगने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा रीठाखाल-मनटांडे, जाख-गजीना और धौन-बजौन सड़क बीते 17 जून से बंद चल रही है। जबकि बाराकोट-कोठेरा, बाराकोट-पड़ासोंसेरा, पाटी-गूम, तिमलागूंठ-पीपलढ़ींग, पनिया-रीठाखाल, पटनगांव-कजीना-पुनौली, मरोड़ाखान-अलचौड़ा, सांगो-घिंघारूकोट और बाराकोट-सिमलखेत मोटर मार्ग भी बीते 18 जून से बंद हैं। खटोली-मल्ली, स्याला-पोथ सड़क 16 जून से और कालूखांड़-मैरोली सड़क 21 जून से बंद है।

चम्पावत नगरीय क्षेत्र में चार दिन से नहीं आया पानी

नगर क्षेत्र में लगातार चौथे दिन पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई। पानी न आने से लोगों को काफी अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता परनानंद पुनेठा ने बताया कि बारिश से क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत की जा रही है। लाइन दुरुस्त कर कुछ इलाकों में पेयजल व्यवस्था बहाल कर दी है। कनलगांव, जीआइसी रोड, तल्ली मादली, मल्ली मादली, भैरवां, तल्लीहाट, मल्लीहाट के कुछ हिस्से और त्यारकुड़ा में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। बुधवार तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बताया कि रौखेत की एक पेयजल लाइन ठीक कर ली गई है। दूसरी लाइन को भी ठीक किया जा रहा है।

एसडीओ विकास भारती ने बताया कि बारिश मझेड़ा, बड़ोली आदि स्थानों पर विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। लाइन को दुरुस्त कर लिया गया है। खटोली क्षेत्र में अभी भी तारों को जोड़ा जा रहा है। मंगलवार की देर शाम या फिर बुधवार की सुबह तक पूरे क्षेत्र में आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी