उत्तराखंड की 14 ट्रेनें निरस्त, छह के बदले रास्ते, यहां देखिए पूरी सूची

रामपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य के चलते उत्तराखंड से जुड़ी 14 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। वहीं छह ट्रेनों का रूट बदला गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ की ओर से जारी आदेश में निरस्त व मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेन के बारे में जानकारी दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:30 AM (IST)
उत्तराखंड की 14 ट्रेनें निरस्त, छह के बदले रास्ते, यहां देखिए पूरी सूची
उत्तराखंड की 14 ट्रेनें निरस्त, छह के बदले रास्ते, यहां देखिए पूरी सूची

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: रामपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य के चलते उत्तराखंड से जुड़ी 14 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। वहीं छह ट्रेनों का रूट बदला गया है। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह की ओर से जारी आदेश में निरस्त व मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेन के बारे में जानकारी दी है।

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली 02091/92 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 22 व 24 सितंबर को। रामनगर से मुरादाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन 05355/56 रामनगर-मुरादाबाद स्पेशल 22 से 24 सितंबर को। काठगोदाम-दिल्ली के बीच चलने वाली 05035/36 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस 22 से 24 सितंबर तक। काठगोदाम-जैसलमेर के बीच चलने वाली 05013/14 रानीखेत एक्सप्रेस 20 से 25 सितंबर तक। रामनगर से मुरादाबाद के बीच चलने वाली 05313/14 रामनगर-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन 20 से 26 सितंबर तक। काठगोदाम से मुरादाबाद के बीच चलने वाली 05331/32 काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल 20 से 24 सितंबर तक। काशीपुर से मुरादाबाद के बीच चलने वाली 05353 काशीपुर-मुरादाबाद स्पेशल 20 से 24 सितंबर तक। रामनगर से मुरादाबाद के बीच चलने वाली 05333 रामनगर-मुरादाबाद स्पेशल 20 से 24 सितंबर तक।

इनका बदला रूट

22 से 24 सितंबर को 02039/40 काठगोदाम-नई दिल्ली विशेष गाड़ी लालकुआं-काशीपुर-कटघर के रास्ते चलाई जाएगी। 22 व 23 सितंबर को काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी 04125/26 लालकुआं-काशीपुर-कटघर के रास्ते जाएगी। 19 से 23 सितंबर के बीच 03019/20 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस बरेली-बरेली सिटी-लालकुआं के रास्ते चलेगी।

यह ट्रेन भी रहेंगी प्रभावित

20 से 24 सितंबर तक 05363/64 काठगोदाम-मुरादाबाद विशेष गाड़ी लालकुआं से चलाई जाएगी। लालकुआं-काठगोदाम के मध्य निरस्त रहेगी। जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी