Nainital Coronavirus News Update: तीन एसएसबी जवान, दो कैदी समेत 14 कोरोना संक्रमित

जनपद में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एंटिजन व आरटीपीसीआर टेस्ट में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों को संपर्क कर उन्हें आइसोलेट कर रहा है। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर रहा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:29 PM (IST)
Nainital Coronavirus News Update: तीन एसएसबी जवान, दो कैदी समेत 14 कोरोना संक्रमित
आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले।

चम्पावत, जेएनएन: जनपद में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एंटिजन व आरटीपीसीआर टेस्ट में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों को संपर्क कर उन्हें आइसोलेट कर रहा है। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर रहा है। जिला अस्पताल पीएमएस डॉ. आरके जोशी ने बताया कि शनिवार को आई आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसमें तीन एसएसबी के जवान, एक छतार, दो मंच व एक ओम होटल निवासी है। एक श्रमिक भी कोरोना संक्रमित आया है। जो सैंपल देने के बाद रूद्रपुर चला गया था। जिसकी रिपोर्ट आज आई है।

पीएमएस ने बताया कि खूफिया विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है। वहीं टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में आई छीनीगोठ गांव की एक गर्भवती महिला का एंटीजन टेस्ट लेने पर वह पॉजिटिव पाई गई। सीएमएस डॉ. एसएस ह्यांकी ने बताया कि गर्भवती महिला की सुरक्षा को देखते हुए उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी के लिए रेफर कर दिया है। इधर, लोहाघाट में बंदीगृह में विचाराधीन एक महिला व एक पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बंदीगृह प्रभारी सलमान ने बताया बीते दिनों चम्पावत अस्पताल से पहुंचे डॉ. मनीष बिष्ट के नेतृत्व में 40 पुरुष और छह महिला विचाराधीन कैदियों के सैंपल लिए गए थे। दो को छोड़कर 44 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों को सीएचसी में आइसोलेट कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी